न्यूज़11 भारत
बोकारो/डेस्क: बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के SMS-2 विभाग में देर रात हादसा हुआ है. रात्रि पाली के दौरान कन्वर्टर क्षेत्र में कार्यरत एक डोजर में अचानक आग लग गई, जिससे डोजर पूरी तरह जलकर खाक हो गया.
सूत्रों के अनुसार, यह डोजर वहां गिरे मलबे को हटाने का काम करता था. हादसा बड़ा रूप ले सकता था, लेकिन समय रहते आग पर काबू पा लिया गया. राहत की बात यह है कि किसी के हताहत या घायल होने की सूचना नहीं है.
स्थानीय कर्मचारियों ने बताया कि BSL प्लांट में लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं. हाल के महीनों में भी कई बार हादसे और मौतें सामने आ चुकी हैं, बावजूद इसके सुरक्षा मानकों में सुधार नहीं दिखाई दे रहा है.
कर्मचारी संगठनों ने प्रबंधन से सुरक्षा उपायों को सख्ती से लागू करने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.
यह भी पढ़े: प्रिंस खान के गुर्गों पर पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन, वासेपुर में बड़ा छापा!