न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड में अब गुलाबी ठंड के साथ-साथ शाम के वक्त कंपकंपी हवा ने अच्छी खासी ठंड बढ़ा दी है. स्थिति यह है कि शाम होते ही अधिकतर लोग स्वेटर और जैकेट में दिखाई दे रहे हैं. जहां दिन में तेज धूप निकल रही है, वहीं शाम की हवा लोगों को ठंड का एहसास करा रही है. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले 8 नवंबर तक मौसम की स्थिति कुछ ऐसी ही बनी रहेगी, जबकि 9 नवंबर से ठंड में और अधिक बढ़ोतरी की संभावना जताई गई है.
रांची का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री से नीचे जाने का अनुमान
रांची मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार, अगले 2-3 दिनों में राज्य के तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है. राजधानी रांची का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे और अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहने की संभावना है. यह स्थिति लगभग राज्य के सभी जिलों में देखी जा सकती है.
उत्तरी हवा के रुख से सर्दी की आहट
रांची मौसम केंद्र ने बताया कि आने वाले कुछ दिनों तक सुबह के समय हल्का से मध्यम कोहरा छाया रह सकता है. वहीं, दिन में मौसम शुष्क रहेगा और आसमान पूरी तरह साफ रहने की संभावना है. इस दौरान बारिश का कोई संकेत नहीं है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, हवा का रुख बदलकर उत्तरी दिशा की ओर हो गया है, जिसे आमतौर पर सर्दी की शुरुआत का संकेत माना जाता है.
लातेहार रहा सबसे ठंडा
अगर पिछले 24 घंटे की बात करें, तो राज्य में कहीं भी बारिश दर्ज नहीं की गई और मौसम साफ तथा शुष्क बना रहा. इस दौरान सरायकेला का अधिकतम तापमान 32.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सबसे अधिक रहा. वहीं, सबसे कम न्यूनतम तापमान 15.8 डिग्री सेल्सियस लातेहार का दर्ज किया गया, जिसके कारण लातेहार सबसे ठंडा स्थान रहा.
यह भी पढ़े: इंदौर में भीषण बस हादसा: गहरी खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस, 3 महिलाओं की मौत, 38 घायल