न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- मांडर विधानसभा क्षेत्र के बहु प्रतीक्षित योजना कैम्बो मेगा लिफ्ट सिंचाई योजना पर झारखंड की हेमंत सोरेन कैबिनेट ने मुहर लगा दी है . 2 सौ 36 करोड़ 20 लाख 81 हजार रुपए की इस योजना से मांडर और चान्हो प्रखंड के 14 गांवों के 4 हजार 55 हेक्टेयर भूमि पर सिंचाई सुविधा सुलभ हो पाएगी . इस योजना के जरिए दक्षिणी कोयल नदी से भूमिगत पाईप लाइन के माध्यम से सिंचाई हेतु पानी लिफ्ट कर खेत तक पहुंचाया जाएगा . खेती बाड़ी से जुड़े किसानों के लिए ये योजना वरदान साबित होगी . विशेष तौर पर रबी फसल करने वाले किसानों के लिए योजना मददगार रहेगा . प्रस्तावित योजना का कार्य 2025 - 26 में आरंभ करते हुए आगामी दो वर्ष में पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है . कैम्बो मेगा लिफ्ट सिंचाई योजना की खासियत की बात करें तो इसमें डाइवर्जन संरचना , एप्रोच चैनल , पंप हाउस , पावर सब स्टेशन , भूमिगत पाईप लाइन , डिलीवरी चैंबर , डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम एवं कंट्रोल मेकैनिज्म शामिल है . रांची जिला के मांडर और चान्हो प्रखंड के लाभान्वित होने वाले गांव की बात करें , तो इसमें कैम्बो , लुण्डरी, बरहे , बेजांग, हुटार, चान्हो, सरगांव, मुरजुली, बाँसजारी, गुरगुरजारी , कुरकुरा, बखार, सोसई और बंझिला का नाम शामिल है . मांडर और चान्हो प्रखंड मूलतः कृषि प्रधान क्षेत्र है . अधिक उंचाई पर खेत होने की वजह से पारंपरिक नहर प्रणाली के तहत पानी पहुंचाने में परेशानी हो रही थी . कृषि कार्य नहीं होने से क्षेत्र के आर्थिक , सामाजिक एवं सांस्कृतिक विकास पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है . मांडर विधायक सह राज्य की कृषि , पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन , जल संसाधन मंत्री हफ़ीजुल हसन सहित कैबिनेट के दूसरे मंत्रियों के प्रति आभार जताया है . मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा है कि ये योजना किसानों के लिए और विशेष रूप से रबी फसल लगाने वाले किसानों के लिए वरदान साबित होगा . सिंचाई योजना के धरातल पर उतरने से किसान आर्थिक रूप से समृद्धि भी होंगे . उन्होंने कहा कि लंबे समय से इस योजना को लेकर वो प्रयासरत थीं . राज्य की गठबंधन वाली सरकार ने किसानों के दुख - दर्द को समझते हुए किसानों को ये सौगात दी है . मांडर के लिए ये अभी शुरुआत है , भविष्य में भी योजनाओं का सिलसिला जारी रहेगा .