प्रेम कुमार सिंह/न्यूज 11 भारत
भरनो/डेस्क: लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन सोमवार की शाम को छठव्रतियों ने भरनो बस्ती स्थित छठ घाट तालाब और नदी के पानी में एवं घरों के आंगन में बनाए तालाबनुमा छठ घाट में घुसकर अस्तचलगामी सूर्य को अर्द्ध देकर सुख समृद्धि की कामना की.भरनो में छठव्रती महिलाएं छठ पुजा को लेकर विधि विधान के साथ संध्या अर्ध दिए और पर्व के चौथे एवं अंतिम दिन मंगलवार की अहले सुबह उदयमान सूर्य को अर्ध दिया जायेगा.लोकआस्था का महापर्व छठ पूजा शुरू होती ही भरनो में भक्तिमय माहौल बन गया है.छठ पूजा को लेकर भरनो बस्ती स्थित छठ घाट लगभग 100 छठवत्तियों ने निर्जला उपवास रखकर अस्तचलगामी सूर्य को अर्द्ध दिया. वहीं कुछ छठव्रती अपने घरों में ही छोटी सी तालाब बना कर उसमें ही सूर्य भगवान को अर्द्ध देकर पूजा अर्चना किया.इस छठ महापर्व को लेकर भरनो के छठ पूजा समिति के सदस्यों द्वारा बाजार टॉड से छठ घाट तालाब तक साफ सफाई व आकर्षित लाइटिंग की व्यवस्था किया गया.वहीं छठ पूजा को लेकर प्रखंड प्रशासन एवं थाना प्रभारी कंचन प्रजापति के नेतृत्व में पुलिस बल मुस्तैद रही.
यह भी पढ़ें: धनबाद: अस्ताचलगामी सूर्य को दिया गया अर्घ्य, अब उदित भास्कर को अर्घ्य के साथ चार दिनी छठ पर्व का होगा समापन*