न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- JSSC-CGL पेपर लीक मामला में झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. प्राथी और हस्तक्षेप कर्ता की ओर से बहस पूरी की गई. शुक्रवार को राज्य सरकार की ओर से की गई थी बहस पूरी. मंगलवार को सुनवाई जारी रहेगी. राज्य सरकार और JSSC की ओर से लिखित बहस पेश की जाएगी. सुनवाई के द्वारान IG अनूप बिरथरे समेत SIT की टीम मौजूद रहे. JSSC और राज्य सरकार ने पेपर लीक होने से इनकार किया है. 21 और 22 सितंबर 2024 को परीक्षा ली गई थी, जिसमे एहतियात के तौर पर बड़ी सावधानियां बरती गई थी. यहां तक कि इंटरनेट सेवा भी परीक्षा के द्वारान बंद की गई थी. कड़ी सुरक्षा अपनाए जाने के बाजूद पेपर लीक की शिकायत सामने आई थी. मामले को लेकर राज्य सरकार ने CID जांच का आदेश दिया था.
ये भी पढ़ेंः- इस देश में काले कपड़ों की होने लगी किल्लत, ये है मुख्य वजह..