विद्या शर्मा/न्यूज11 भारत
जादूगोड़ा/डेस्क: आगामी 11 नवंबर को घाटशिला उपचुनाव को मतदान का प्रतिशत बढ़ाने को लेकर यूसिल के उपमहाप्रबंधक राकेश कुमार ( कार्मिक व औद्योगिक संबंध) ने आज शनिवार को अधिसूचना की जारी कर दी. इधर कंपनी के उपमहाप्रबंधक राकेश कुमार ने शनिवार को जारी अधिसूचना में छुट्टी की नई शर्ते लागू की है तथा कहा है कि निर्वाचन सूची से मिलान या वोट देने की पुष्टि के बाद ही मतदान के दिन स्वैच्छिक अवकाश लागू किया जायेगा, अन्यथा गैर उपस्थित मानी जाएगी.
कंपनी के इस नोटिस के बाद कर्मचारियों व अधिकारियों में हड़कंप मच गया है. पूर्व के चुनाव ने कंपनी के अधिकारी घर पर ही टीवी पर चिपके रहते थे या सैर सपाटा में अपनी समय मतदान के दिन बिताते थे. जिसकी वजह से वोट का प्रतिशत में गिरावट देखी जाती थी.. जिसे रोकने के लिए निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर कंपनी ने मतदान के दिन स्वैच्छिक अवकाश की नई शर्ते लागू की है जिसका मकसद जादूगोड़ा में मतदान का प्रतिशत 60 प्रतिशत से अधिक बढ़ाना था. पत्र में संविदा कर्मियों, अस्थाई, प्रशिक्षण कर्मियों को भी इस दायरे में लाई गई है.

यह भी पढ़ें: सीओ खाखा सुशील कुमार ने दिया घाघरा को स्वच्छ साफ एवं सुन्दर बनाने का संदेश