पंकज कुमार/न्यूज11 भारत
घाघरा/डेस्क: घाघरा प्रखण्ड कार्यालय परिसर में जनशिकायत निवारण दिवस का आयोजन किया गया l जिसमें प्रखण्ड विकास पदाधिकारी दिनेश कुमार ने सीधी संवाद के माध्यम से ग्रामीणों की शिकायतें सुनी और तत्काल समाधान की दिशा में संबंधित विभागों को निर्देश दिए.
शिविर में घाघरा प्रखंड के विभिन्न पचायतों के ग्रामीणों ने अपनी-अपनी समस्याएँ प्रस्तुत कीं जिनमें मुख्य रूप से सड़कों की खस्ता हाल, पेयजल की कमी, राशन आपूर्ति में व्यवधान, मनरेगा के काम में देरी, वृद्धावस्था पेंशन मैया सम्मान योजना आवास योजनाओं की लंबित प्रक्रिया एवं विद्युत शामिल थे. बीडीओ ने हर शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कहा कि इन समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा.
कार्यक्रम के दौरान अंचल अधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड के पंचायत सचिव एवं अन्य विभागीय कर्मी उपस्थित रहे. बीडीओ ने कहा, “प्रशासन की प्राथमिकता है जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करना ऐसे शिविरों से जनता तथा प्रशासन के बीच की दूरी कम होती है और संवाद सहज बनता है. उन्होंने ग्रामीणों को सुझाव दिया कि आगामी अवसरों पर भी अपनी शिकायतें लेकर आएँ ताकि स्थानीय विकास गति से आगे बढ़ सके.
यह भी पढ़ें: गढ़वा अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में राजस्व विभाग की जिला स्तरीय समीक्षात्मक बैठक