न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड में अब सुबह-सवेरे धुंध या कोहरे का सामना करना पड़ सकता है. मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार, 3 नवंबर 2025 की सुबह में कोहरा या धुंध छाए रहने और बाद में आसमान मुख्यत: साफ रहने के साथ मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. रांची और इसके आसपास के इलाकों का मौसम भी इसी तरह रहेगा. मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि 8 नवंबर 2025 तक झारखंड में ऐसा ही मौसम का मिजाज रहेगा. IMD ने इस बाबत कोई चेतावनी भी जारी नहीं की है.
पिछले 24 घंटे का हाल
झारखंड में पिछले 24 घंटे में कहीं-कहीं पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गयी है. सबसे अधिक बारिश 2.6 मिमी रांची के मांडर में रिकॉर्ड हुई है. वहीं, सबसे अधिक उच्चतम तापमान 33.9 डिग्री सेल्सियस जगन्नाथपुर में और सबसे कम न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस लातेहार में रिकॉर्ड किया गया है.
यह भी पढ़े: मनोरमा देवी को कुशवाहा समाज ने अपना समर्थन देने का किया ऐलान