प्रियेश कुमार/न्यूज11 भारत
धनबाद/डेस्क: सर, भूमिहीन हूं. रहने को घर नहीं है. सरकारी योजना से घर दिलवाया जाय. बीमार हूं. इलाज के लिए पैसा नहीं है. आयुष्मान कार्ड बनवा दिया जाय. ऐसे ही कुछ और फरियाद डीसी प्रभात रंजन से की जा रही थी. अवसर था डीसी की ओर से आयोजित जनता दरबार का. इसका आयोजन समाहरणालय में किया गया था. इसमें जिले भर के फरियादी आए थे. डीसी ने सभी की फरियाद सुनी. समस्या समाधान का आश्वासन दिया. कुछ मामले का मौके पर ही निबटारा किया गया, कुछ मामले को संबंधित अधिकारियों के पास भेजा गया.
जनता दरबार में गोविंदपुर से आए भूमिहीन विपिन रजक ने आवास निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध कराने का आवेदन सौंपा. भेलाटांड़ पर से आए भोला रजक ने जमीन का रकवा सुधार करने, बारामुरी से आए संजय यादव ने आयुष्मान कार्ड के तहत इलाज कराने, पांडरपाला से आए सुमित कुमार ने मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत करने, सुभाष नगर से आए सुरेंद्र वर्मा ने सरकारी जमीन पर सार्वजनिक पार्क बनाने का आवेदन डीसी को सौंपा. तोपचांची से आए मदन कुमार ने प्राथमिक विद्यालय मानपुर की अधिग्रहित भूमि पर अतिक्रमण तथा चहारदीवारी निर्माण कार्य को रोकने हेतु आवेदन सौंपा.
इसके अलावा जमीन विवाद, गलत तरीके से पीएम आवास योजना का लाभ लेने वाले पर कार्रवाई करने, बीसीसीएल में जमीन के बदले नियोजन देने, गेहूं फसल की क्षति का मुआवजा देने, सरकारी जमीन की डोजरिंग कर जबरन कब्जा, इडब्लूएस प्रमाण पत्र निर्गत करने, गोल पहाड़ी में हेवी ब्लास्टिंग रोकने, विद्यालय के चहारदीवारी करने, रैयती जमीन पर जबरन कोयला खनन पर रोक लगाने का आवेदन सौंपा
यह भी पढ़ें: ठान लो तो सफलता निश्चित, बुंडू एसडीएम किष्टो कुमार बेसरा ने साउथ प्वाइंट बुंडू में छात्रों को किया मोटिवेट