शुभेंदु गुप्ता/न्यूज 11 भारत
देवघर/डेस्क: ग्रामीण विकास और किसानों की आर्थिक समृद्धि को नई दिशा देने के लिए बुधवार को लखनगड़िया में आयोजित हुआ 61वां कृषि प्रदर्शनी मेला, जहां खेतों की खुशबू और तकनीक का संगम देखने को मिला. मुख्य अतिथि अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफिजुल हसन ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि कृषि अब सिर्फ जीविका नहीं, एक व्यवसाय है , इसे अपनाकर किसान आत्मनिर्भर बन सकते हैं.
मंच पर मेला समिति के अध्यक्ष प्रकाश पांडेय, गोपाल यादव और संतोष दास ने मंत्री का स्वागत किया. कार्यक्रम में किसानों ने अपने नवाचार, नई तकनीक और जैविक खेती के मॉडल प्रस्तुत किए, जिन्हें देखकर दर्शक उत्साहित हो उठे.
मंत्री ने बताया कि चिचहरा और खसपेका जैसे क्षेत्रों में बेहतर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि किसानों को सिंचाई में दिक्कत न हो. अंत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले किसानों को कुदाल, खुरपी और गेंता जैसी कृषि सामग्री देकर सम्मानित किया गया.
आयोजन को सफल बनाने में प्रकाश पांडेय, गोपाल दास, प्रमोद वर्मा, देवन यादव और बेनी यादव की सराहनीय भूमिका रही. ग्रामीणों ने कहा कि ऐसे मेले से हमें नई तकनीक सीखने और आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है.
यह भी पढ़ें: टुंडी में बस और ट्रेलर की हुई सीधी टक्कर, ट्रेलर चालक की मौत