बहरागोड़ा में मोंथा चक्रवात का असर शुरू, पकी हुई धान खेत में रहने के कारण किसानों...

बहरागोड़ा में मोंथा चक्रवात का असर शुरू, पकी हुई धान खेत में रहने के कारण किसानों की माथे में चिंता की लकीर

बहरागोड़ा में मोंथा चक्रवात का असर शुरू पकी हुई धान खेत में रहने के कारण किसानों की माथे में चिंता की लकीर

गौरव पाल/न्यूज11 भारत
बहरागोड़ा/डेस्क:
बहरागोड़ा क्षेत्र में बंगाल की खाड़ी में उठे मोंथा चक्रवात का असर दिखने लगा है. मंगलवार शाम से ही क्षेत्र में रिमझिम बारिश हो रही है. वैसे तूफान के कारण सोमवार से ही आसमान में बादलों का उमड़ना शुरू हो चुका था. आसमान में बादल छाए रहने के कारण आज सुबह से सूरज दिखाई नहीं दिया. रिमझिम बारिश ने ठंड का अहसास कराया. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार ऐसी स्थित एक नवंबर तक रहने की संभावना है. इस दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे और क्षेत्र में बारिश होगी. 

धान पक जाने के बाद चक्रवर्ती तूफान का आगमन होने से किसानों की चिंता बढ़ी
मोंथा तूफान के कारण हो रही हल्की बारिश से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरे साफ झलक रही है. धान पक चुकी है अभी बहुत कम जगह पर धान कटाई शुरू हुई है. धान कटनी के बाद किसान अपनी फसल को खेतों में रखे हुए हैं. वहीं कई किसान धान की फसल को खेतों से उठाकर खलिहान पहुंचा चुके हैं. बारिश होने पर दोनों जगह रखे धान को नुकसान पहुंचने की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार राज्य में तूफान का असर हल्का रहेगा, लेकिन बारिश का किसानों के फसल पर भारी असर रहने का अनुमान लगाया जा रहा है. खेतों में काटकर रखे गए धान के भींगने पर धान खराब हो जाएगा. तूफान को लेकर किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें साफ दिखाई देने लगा है.कई जगह तो पकी हुई धान की फसल जमीन पर सो गई है. इस सिलसिले में अगर एक-दो दिन के अंदर धान नहीं काटा गया तो धान की फसल बर्बाद हो जाएगा.

इन दिनों सब्जी बाजार में भी आग लगी हुई है, बाजार में बिक रहे हरी सब्जी की दामों में काफी वृद्धि हुई है. कुछ सब्जी विक्रेताओं ने कहा सब्जी की दाम इसीलिए बढ़ रही है पिछले दिनों हुई बरसात के कारण सब्जी की खेत चौपट हो गई थी.किसानों की सब्जी खेत में ही सड़ जाने से इस साल अभी तक सब्जी की दामों में गिरावट नहीं आई है. सब्जी की दामों में एक नजर डालेंगे तो बैगन 60 रुपया प्रति किलो, केला 50 रुपया प्रति किलो, नेनुआ 40 रुपिया पीस,पालक साग 70 रुपिया किलो, करेला 60 रुपिया किलो,इसी तरह परबल 80 रुपिया किलो, डंथल 120 रुपिया किलो भाव से बिक्री हो रही है. अगर इसी तरह चलता रहा तो गरीबों की थाली से हरी सब्जी गायब हो जाएगी. पहले जहां पर 300 से ₹400 में एक हफ्ता का सब्जी आता था वही इस समय 600 से 700 रुपया खर्च करना पड़ रहा है.

बहरागोड़ा क़ृषि पदाधिकारी संजय कुमार के मुताबिक 28 अक्टूबर को बहरागोड़ा में जहां 4.6 एमएम  बारिश हुई थी वही 29 अक्टूबर अभी तक 42 एमएम बारिश हो गई है. इसीलिए बाहरागोड़ा कृषि विभाग द्वारा किसान मित्रों को नुकसान का आकलन करने के लिए निर्देश दिया गया है.बताता गया की कौन सा क्षेत्र में हो रही बारिश के चलते क्या नुकसान हुआ है इसका सही आकलन करके प्रखंड कार्यालय में भेजें ताकि एक सही डाटा तैयार हो सके.

यह भी पढ़े: रांची में प्रतिबंधित मांस के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, चार लोग हिरासत में

संबंधित सामग्री

प्रखंड मुखिया संघ के बैनर तले चंदनकियारी प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में पंचायत प्रतिनिधियों का अनिश्चितकालीन धरना

झारखंड

प्रखंड मुखिया संघ के बैनर तले चंदनकियारी प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में पंचायत प्रतिनिधियों का अनिश्चितकालीन धरना

झारखंड स्थापना दिवस पर बेतला में कल भव्य कव्वाली कार्यक्रम, वित्त व स्वास्थ्य मंत्री सहित कई गणमान्य होंगे शामिल

झारखंड

झारखंड स्थापना दिवस पर बेतला में कल भव्य कव्वाली कार्यक्रम, वित्त व स्वास्थ्य मंत्री सहित कई गणमान्य होंगे शामिल

31 दिसंबर तक झारखंड के हर थाने में लगाए जाएं सीसीटीवी कैमरा, HC ने 5 जनवरी तक मांगी रिपोर्ट 

झारखंड

31 दिसंबर तक झारखंड के हर थाने में लगाए जाएं सीसीटीवी कैमरा, HC ने 5 जनवरी तक मांगी रिपोर्ट 

याचिकाकर्ता ने बताया कि चेक बाउंस मामले में धनबाद कोर्ट में जमानत के लिए आए थे लेकिन धनबाद पुलिस ने दो दिनों तक थाने में अवैध रुप से रोके रखा 

जगन्नाथपुर मंदिर चौक के पास मारपीट की घटना, निवर्तमान पार्षद सहित तीन घायल

झारखंड

जगन्नाथपुर मंदिर चौक के पास मारपीट की घटना, निवर्तमान पार्षद सहित तीन घायल

गावां: 21 नवंबर से शुरू हो रही ‘आपकी योजना–आपकी सरकार आपके द्वार’, शिविर को सफल बनाने के लिए बैठक

झारखंड

गावां: 21 नवंबर से शुरू हो रही ‘आपकी योजना–आपकी सरकार आपके द्वार’, शिविर को सफल बनाने के लिए बैठक