संतोष श्रीवास्तव/न्यूज़ 11भारत
पलामू/डेस्क: पलामू पुलिस ने हरिहरगंज थाना क्षेत्र के सतगांवा गाँव में हुए जसमुद्दीन अंसारी हत्याकांड की गुत्थी सुलझाते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधीक्षक (एसपी) रिशमा रमेशन ने प्रेस वार्ता में यह बड़ा खुलासा किया.
एसपी रिशमा रमेशन ने बताया कि जसमुद्दीन अंसारी की हत्या का मुख्य कारण गंभीर जमीनी विवाद था. मृतक का अपने पड़ोसी के साथ लंबे समय से विवाद चल रहा था. इसी पड़ोसी ने अपने एक दोस्त के माध्यम से जसमुद्दीन की हत्या के लिए ₹1 लाख 50 हज़ार की सुपारी दी थी.
एसपी के निर्देश पर हरिहरगंज थाना प्रभारी चंदन कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या को अंजाम देने वाले अपराधी अब्दुल रमजान को गिरफ्तार कर लिया. हत्या को तेज धारदार हथियार (कटार) से अंजाम दिया गया था.
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी अब्दुल रमजान के पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया कटार, मृतक के कपड़े का टुकड़ा और एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है. पुलिस अब सुपारी देने वाले मुख्य पड़ोसी आरोपी और उसके दोस्त की तलाश में जुट गई है
यह भी पढ़ें: बिहार में फिर बनेगी एनडीए सरकार, RJD-कांग्रेस की पहचान ‘विनाश’ से, सहरसा में बोले पीएम मोदी