संतोष श्रीवास्तव/न्यूज़ 11भारत
पलामू/डेस्क: नौडीहा बाजार प्रखंड क्षेत्र के इलाके में धूमधाम से छठ पर्व मनाने की तैयारी चल रही है. छठ घाटों पर सफाई व्यवस्था, टेंट और साउंड लगाने का काम लगभग पूरा कर लिया गया है. चारों तरफ छठ के गीतों से इलाका गूंजमय है. लोग भक्ति के रस में डूबे हुए हैं. वहीं प्रशासनिक अधिकारी और इलाके के सामाजिक कार्यकर्ता भी छठ पूजा की बेहतर तैयारियों का जायजा लेते नजर आए. नौडीहा बाजार प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड अंचल पदाधिकारी संजय कुमार सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता धनंजय प्रसाद नौडीहा बाजार प्रखंड के विभिन्न छठ घाटों का भ्रमण कर आयोजनकर्ताओं को कई जरूरी दिशा निर्देश देते नजर आए.
अधिकारियों ने नौडीहा बाजार में छठ घाट नदी, सरईडीह, शाहपुर के विभिन्न छठ घाटों का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और हरसम्भव मदद का आश्वासन दिया. बीडीओ सीओ संजय कुमार ने बताया कि किसी भी तरह की चूक न हो उसके लिए प्रशासन प्रतिबद्ध है वहीं थाना प्रभारी अमित कुमार द्विवेदी ने भी आयोजनकर्ताओं को कई दिशा निर्देश दिए और शांतिपूर्ण पर्व मनाने का आग्रह किया. सामाजिक कार्यकर्ता धनंजय प्रसाद ने प्रशासनिक सहयोग के लिए अधिकारियों और छठ घाटों पर बेहतर व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिये विभिन्न क्लबों और संघों का आभार व्यक्त करते हुए सौहाद्रपूर्ण छठ मनाने का सभी से आग्रह किया. इस मौके पर नंदू साव,रंजन कुमार,प्रीतम कुमार, विभूति रंजन ,सहित दर्जनों युवा उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें: आखिर कहां हैं राहुल, क्यों बिहार से बना रखी है दूरी, कांग्रेस के 'तारे जमीं पर क्यों नहीं उतरे'!