बुंडू: सड़क हादसे में मृतकों के परिजनों से पंचपरगना आदिवासी समाज का प्रतिनिधिमंड...

बुंडू: सड़क हादसे में मृतकों के परिजनों से पंचपरगना आदिवासी समाज का प्रतिनिधिमंडल मिला, दी गई आर्थिक सहायता

बुंडू सड़क हादसे में मृतकों के परिजनों से पंचपरगना आदिवासी समाज का प्रतिनिधिमंडल मिला दी गई आर्थिक सहायता

अमित दत्ता/न्यूज11 भारत
बुंडू/डेस्कः-
 बीते 30 अक्टूबर को बुंडू में हुई दर्दनाक सड़क दुर्घटना में मारे गए तमाड़ विधानसभा क्षेत्र के सिगिद गांव के मृतकों के परिजनों से बुधवार को पंचपरगना आदिवासी समाज का एक प्रतिनिधिमंडल मिला. समाज के वरिष्ठ नेता पूर्णचंद्र मुंडा के नेतृत्व में पहुँचे प्रतिनिधिमंडल में दीना शांडिल्य, उदारकांत मुंडा, रामसहाय मुंडा, मुखिया अमित मुंडा और समाजसेवी ललित मुंडा शामिल थे.

प्रतिनिधिमंडल ने मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर उनकी पारिवारिक स्थिति, आजीविका और भविष्य की चिंता पर विस्तार से बातचीत की. इस दौरान परिजनों ने बताया कि उनके पास अबुआ आवास योजना, राशन कार्ड, पेंशन जैसी सरकारी सुविधाओं का अभाव है और वे चाहते हैं कि सरकार आश्रितों को सरकारी नौकरी का अवसर दे, ताकि उनके परिवार फिर से संभल सकें.

नेताओं ने भरोसा दिलाया कि समाज उनके साथ खड़ा है और उनकी हर जायज मांग को प्रशासन एवं सरकार तक पहुँचाया जाएगा. मौके पर समाज के नेता ललित मुंडा ने पीड़ित परिवारों को सामाजिक स्तर पर आर्थिक सहायता राशि प्रदान की और कहा कि दुख की इस घड़ी में पूरा आदिवासी समाज एकजुट होकर इन परिवारों की मदद करेगा.

उन्होंने यह भी कहा कि आज कुछ लोग समाज को दो गुटों में बाँटने और राजनीतिक लाभ लेने का प्रयास कर रहे हैं. ऐसे लोगों से सतर्क रहने की जरूरत है, क्योंकि समाज की एकजुटता ही उसकी सबसे बड़ी ताकत है.

ललित मुंडा ने बताया कि तमाड़ विधायक विकास कुमार मुंडा के सक्रिय प्रयास से सभी घायलों का तत्काल इलाज कराया गया तथा मृतकों के परिजनों को 24 घंटे के भीतर सरकारी मुआवजा राशि उपलब्ध कराई गई.

उन्होंने पूरे आदिवासी समुदाय से अपील की कि इन परिवारों को न केवल आर्थिक रूप से बल्कि बच्चों की शिक्षा और भविष्य की सुरक्षा के लिए भी मदद करें. उन्होंने कहा कि समाज तभी सशक्त बनेगा जब हम एक-दूसरे के दुःख-सुख में साथ खड़े रहेंगे.

ये भी पढ़ेंः- Maldives: नई पीढ़ी नहीं कर सकेंगी अब धुम्रपान का सेवन, नियम उल्लंघन करने पर देना होगा मोटा जुर्माना

 

संबंधित सामग्री

राज्य सरकार ने अनुराग गुप्ता का इस्तीफा किया स्वीकार

झारखंड

राज्य सरकार ने अनुराग गुप्ता का इस्तीफा किया स्वीकार

तदाशा मिश्रा बनी झारखंड की प्रभारी डीजीपी

झारखंड

तदाशा मिश्रा बनी झारखंड की प्रभारी डीजीपी

हिंदूवादी नेता भैरव सिंह की बढ़ी मुश्किलें, फिलहाल जेल से बाहर नहीं आएंगे भैरव सिंह

झारखंड

हिंदूवादी नेता भैरव सिंह की बढ़ी मुश्किलें, फिलहाल जेल से बाहर नहीं आएंगे भैरव सिंह

सार्वजनिक स्थानों पर तंबाकू,सिगरेट और हुक्का पीने पर रांची प्रशासन की बड़ी कारवाई

झारखंड

सार्वजनिक स्थानों पर तंबाकू,सिगरेट और हुक्का पीने पर रांची प्रशासन की बड़ी कारवाई

भ्रष्टाचार और असफलता का पर्याय बनी भाजपा कर रही है जनता को गुमराह: झामुमो

झारखंड

भ्रष्टाचार और असफलता का पर्याय बनी भाजपा कर रही है जनता को गुमराह: झामुमो