जनता को गुमराह करने की कोशिश में लगी है भाजपा: विनोद पांडेय

जनता को गुमराह करने की कोशिश में लगी है भाजपा: विनोद पांडेय

जनता को गुमराह करने की कोशिश में लगी है भाजपा, राज्य सरकार ने पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच का आदेश दिया है – पांडेय

जनता को गुमराह करने की कोशिश में लगी है भाजपा विनोद पांडेय

न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- 
 झामुमो के महासचिव विनोद पांडेय ने चाईबासा सदर अस्पताल से जुड़ी घटना पर भाजपा द्वारा राज्यव्यापी धरना देने को “निर्लज्ज राजनीति”बताया है. उन्होंने कहा कि भाजपा बच्चों की सेहत से जुड़े मामले पर भी राजनीतिक रोटियां सेंक रही है. यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और अमानवीय है.

 पांडेय ने कहा कि जैसे ही थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों को एचआईवी संक्रमित खून चढ़ाने की घटना सामने आई, माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने तत्काल स्वास्थ्य विभाग को जांच का आदेश दिया. वरिष्ठ अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी. राज्य सरकार किसी को भी बख्शने वाली नहीं है.

उन्होंने कहा कि भाजपा यह भूल रही है कि राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्था की दुर्दशा भाजपा की पूर्ववर्ती सरकारों ने की थी. वर्षों तक अव्यवस्था और भ्रष्टाचार पनपने दिया गया, अब जब मौजूदा सरकार सुधार के प्रयास कर रही है, तो भाजपा अफवाह फैलाकर जनता को गुमराह कर रही है.

 पांडेय ने कहा कि बाबूलाल मरांडी को शर्म आनी चाहिए कि वह इस त्रासदी को भी राजनीतिक मंच बना रहे हैं. उन्होंने पूछा, “क्या मरांडी जी को इतनी चिंता तब नहीं हुई थी जब भाजपा के शासन में दर्जनों ब्लड बैंक बिना लाइसेंस के चल रहे थे?”

उन्होंने स्पष्ट किया कि झामुमो सरकार ने ब्लड बैंकों की सख्त मॉनिटरिंग शुरू कर दी है और दोषियों को जेल भेजने में कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी. मुख्यमंत्री के निर्देश पर मामले में कुछ पदाधिकारियों को सस्पेंड भी किया जा चुका है. 

पांडेय ने कहा कि भाजपा का काम सिर्फ झूठ फैलाना और जनता को भड़काना रह गया है. “जनता समझ चुकी है कि भाजपा को बच्चों की नहीं, सत्ता की चिंता सता रही है. राज्य सरकार पारदर्शी जांच कराएगी और सच्चाई जनता के सामने आएगी. बहुत जल्द पूरा सच जनता के सामने आएगा. 
 

ये भी पढ़ेंः- इस देश में काले कपड़ों की होने लगी किल्लत, ये है मुख्य वजह..

 

संबंधित सामग्री

प्रखंड मुखिया संघ के बैनर तले चंदनकियारी प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में पंचायत प्रतिनिधियों का अनिश्चितकालीन धरना

झारखंड

प्रखंड मुखिया संघ के बैनर तले चंदनकियारी प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में पंचायत प्रतिनिधियों का अनिश्चितकालीन धरना

झारखंड स्थापना दिवस पर बेतला में कल भव्य कव्वाली कार्यक्रम, वित्त व स्वास्थ्य मंत्री सहित कई गणमान्य होंगे शामिल

झारखंड

झारखंड स्थापना दिवस पर बेतला में कल भव्य कव्वाली कार्यक्रम, वित्त व स्वास्थ्य मंत्री सहित कई गणमान्य होंगे शामिल

31 दिसंबर तक झारखंड के हर थाने में लगाए जाएं सीसीटीवी कैमरा, HC ने 5 जनवरी तक मांगी रिपोर्ट 

झारखंड

31 दिसंबर तक झारखंड के हर थाने में लगाए जाएं सीसीटीवी कैमरा, HC ने 5 जनवरी तक मांगी रिपोर्ट 

याचिकाकर्ता ने बताया कि चेक बाउंस मामले में धनबाद कोर्ट में जमानत के लिए आए थे लेकिन धनबाद पुलिस ने दो दिनों तक थाने में अवैध रुप से रोके रखा 

जगन्नाथपुर मंदिर चौक के पास मारपीट की घटना, निवर्तमान पार्षद सहित तीन घायल

झारखंड

जगन्नाथपुर मंदिर चौक के पास मारपीट की घटना, निवर्तमान पार्षद सहित तीन घायल

गावां: 21 नवंबर से शुरू हो रही ‘आपकी योजना–आपकी सरकार आपके द्वार’, शिविर को सफल बनाने के लिए बैठक

झारखंड

गावां: 21 नवंबर से शुरू हो रही ‘आपकी योजना–आपकी सरकार आपके द्वार’, शिविर को सफल बनाने के लिए बैठक