न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- बिहार में विधान सभा चुनाव के दौरान दोनों प्रमुख गठबंधनों के बीच दलित वोट बैंक साधने की जबरदस्त होड़ लग गई है. बिहार की 243 में से 38 सी़टों पर अनुसुसूचित जाति के आरक्षित सीट शामिल है.
बिहार विधानसभा में चुनाव को लेकर महागठबंधन व एनडीए दोनों ने अपनी सियासी विसात बिछा दी है. लेकिन दोनों की नजर दलित वोट बैंक पर टिकी हुई है. दोनों गठबंधन बिहार के इस दलित वोट बैंक साधने के लिए अपने सहयोगी दलों पर निर्भर है. बिहार में दलित वोटर की तादाद 20 प्रतिशत है, इसमें अलग अलग जातियां भी शामिल है.
दलितों में किसकी कितनी हिस्सेदारी
बिहार में लगभग 20 फीसदी दलित वोटर हैं. इसमें से सबसे बड़ी आबादी रविदास समाज की है, इस समाज की अबादी यहां पर 31 प्रतिशत है. लगभग हर विधानसभा क्षेत्र में इनकी एक खास जनसंख्या है, जो कि हर चुनाव नतीजे पर असर डालती है. रविदास के बाद बिहार में सबसे बड़ी आबादी पासवान की बताई जा रही है. यहां पासवान लगभग 30 फीसदी है. इसका भी असर लगभग हर विधानसभा में देखने को मिलती है. इनकी भुमिका भी जीत हार में अपना निर्णय देती है. तीसरी सबसे बड़ी दलित आबादी मुसहर की मानी जाती है जो कि 14 प्रतिशत है.
बिहार की 40 सीटें आरक्षित
फिलहाल बिहार के 243 सीटों में 38 सीटें अनुसुचित जाति के लिए आरक्षित है, और विधानसभा में 38 में से 21 पर एनडीए का कब्जा है. वहीं 17 सीटों पर महागठबंधन ने कब्जा किया हुआ है. 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी व जेडीयू के सबसे अधिक 8 दलित विधायक हैं. वहीं एनडीए 38 में से ज्यादा से ज्यादा सीटों पर कब्जा करना चाहेगी.
एनडीए के तरफ से दलित वोटर को साधने की जिम्मेवारी चिराग और मांझी को दिया गया है. पिछले विधानसभा चुनाव में चिराग पासवान ने नीतिश कुमार की पार्टी को काफी नुकसान पहुंचाया था. अब चिराग पासवान एनडीए की पार्टी में है, जिससे एनडीए को इससे लाभ पहुंच सकता है.
14 फीसदी वोटर्स को साध पायेंगे मांझी?
एनडीए के घटक दल हम के नेता जीतनराम मांझी हैं. बिहार में उनके समुदाय मुसहर समाज के लगभग 14 फीसदी वोटर्स हैं. एनडीए को पूरा भरोसा है कि मांझी अपने इस वोटर्स को एनडीए में ट्रांसफर करवा देंगे. पिछले दो दशक में नीतिश ने दलित वोट बैंक को खूब साधा है, लेकिन अब सवाल ये बनता है कि क्या इस दफा भी दलित वोटर नीतिश के उपर भरोसा करेंगे या फिर पाला बदल लेंगे.
ये भी पढ़ेंः-Shakira Fitness: 48 के उम्र में 26 की दिखतीं है शकीरा.. ये है फिटनेस व एनर्जी के पीछे का कारण, ट्रेनर ने बताया रुटीन..