न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड से बहुत बड़ी खबर आ रही है. मंगलवार रात को डीजीपी अनुराग गुप्ता ने इस्तीफा दे दिया है. पुलिस मुख्यालय से निकल कर उन्होंने इस्तीफ़ा है. नये डीजीपी को लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज हो गयी है.
अनुराग गुप्ता ने अपना इस्तीफा पुलिस मुख्यालय से राज्य सरकार को भेजे जाने की खबर है. बता दें कि अनुराग गुप्ता को जुलाई 2026 तक डीजीपी के पद पर नियुक्त किया था, अभी उनका कार्यकाल पूरा होने में काफी समय था, फिर भी उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.
अनुराग गुप्ता के इस्तीफे के बाद राज्य सरकार अब नये डीपीजी की तलाश कर रही है. उम्मीद है जल्द ही झारखंड को नया डीजीपी मिल सकता है. गृह विभाग ने इस विषय पर विचार-विमर्श तेज कर दिया है.
यह भी पढ़ें: समस्तीपुर की 10 विधानसभा सीटों पर कल मतदान, सरायरंजन से विजय सिन्हा का RJD के अरविंद सहनी से मुकाबला*