संदीप बरनवाल/न्यूज़11भारत
गावां/डेस्क: जिन्हें खुद पर विश्वास होता है, वही जिंदगी में कुछ खास कर दिखाते हैं. इस कहावत को सच कर दिखाया है गांवां प्रखंड के गांवां निवासी आफरीन खान ने. उन्होंने चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) फाइनल परीक्षा में सफलता प्राप्त कर पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाया है.
3 नवंबर 2025 को इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने देशभर में सीए फाइनल, इंटरमीडिएट और फाउंडेशन परीक्षा के परिणाम घोषित किए. इन्हीं परिणामों में आफरीन खान, जो कि गांवां के मिठाई दुकान संचालक रियाज उद्दीन खान की पुत्री हैं, ने सीए फाइनल में शानदार सफलता हासिल की.
इस सफलता के साथ आफरीन ने न सिर्फ अपने परिवार का, बल्कि पूरे गिरिडीह जिले का नाम रोशन किया है.
मेहनत और विश्वास ने दिलाई सफलता
आफरीन खान ने अपनी सफलता का श्रेय निरंतर मेहनत और आत्मविश्वास को दिया. उन्होंने कहा, “प्रतिभा केवल महानगरों तक सीमित नहीं होती, छोटे कस्बों में भी काबिल लोग होते हैं. मेहनत और सही दिशा में प्रयास करने से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है.”
शिक्षा और सफर
जानकारी के अनुसार, आफरीन ने अपनी 12वीं की पढ़ाई बोकारो इस्पात सीनियर सेकेंडरी स्कूल से की. इसके बाद उन्होंने बीकॉम की पढ़ाई जयपुरिया कॉलेज, कोलकाता से पूरी की. सीए की तैयारी उन्होंने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया, कोलकाता से की.
आफरीन बताती हैं कि उनके पिता का सपना था कि उनकी बेटी आसमान छुए. पिता के उसी सपने को साकार करने के लिए उन्होंने दिन-रात मेहनत की. उन्होंने कहा कि अब सीए परीक्षा हिंदी माध्यम में भी आयोजित होने लगी है, जिससे छोटे शहरों के छात्रों के लिए अवसर बढ़े हैं, लेकिन गणित और अंग्रेजी पर मजबूत पकड़ होना अब भी बेहद जरूरी है.
“सफलता प्रयास की कहानी है”
आफरीन की सफलता इस बात का प्रमाण है कि प्रतिभा किसी क्षेत्र, शहर या पृष्ठभूमि की मोहताज नहीं होती — बल्कि यह सतत प्रयास, लगन और सही दिशा में परिश्रम का परिणाम होती है.
यह भी पढ़ें: भाजपा नेता जगन्नाथ सोरेन की अगुवाई में गालूडीह में निकाली यी मोटरसाइकिल रैली