न्यूज11 भारत
धनबाद/डेस्कः- सदर अस्पताल में बुधवार को आयुष्मान भारत योजना से गर्भाशय का ऑपरेशन किया गया. अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ संजीव कुमार ने बताया कि गीता देवी (उम्र 45 वर्ष) पति बजरंगी साव, निवासी गोल बिल्डिंग, मनईटांड़, की रहने वाली है. चार महीनों से अत्यधिक माहवारी (ज्यादा रक्तस्राव) की समस्या से पीड़ित थीं.
उन्होंने कई निजी चिकित्सकों से परामर्श लिया. उन्हें ऑपरेशन की सलाह दी गई. आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वे निजी अस्पतालों का खर्च वहन नहीं कर पा रहीं थीं.
उन्हें जानकारी मिली कि धनबाद के सदर अस्पताल में स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं एंडोस्कोपिक सर्जन द्वारा आयुष्मान भारत कार्ड के तहत निःशुल्क उपचार की सुविधा उपलब्ध है. उन्होंने डॉ संजीव कुमार से परामर्श लिया. जाँच में खून की कमी पाई गई. उचित तैयारी के बाद बुधवार को डॉ. संजीव कुमार के नेतृत्व में डॉ. आनंद (एनेस्थेटिस्ट), मदुसूदन मरांडी एवं सिस्टर रेखा के सहयोग से हिस्टेरेक्टॉमी (गर्भाशय निकालने का ऑपरेशन) किया गया.
उपाधीक्षक ने बताया कि ऑपरेशन के बाद मरीज की स्थिति सामान्य है और वह स्वस्थ है. गीता देवी ने जिला प्रशासन के साथ-साथ सदर अस्पताल के डॉक्टरों, स्टाफ और अस्पताल प्रशासन का धन्यवाद किया और कहा कि आयुष्मान भारत योजना की वजह से ही उनका जीवन फिर से सामान्य हो पाया.
ये भी पढ़ेंः- Maldives: नई पीढ़ी नहीं कर सकेंगी अब धुम्रपान का सेवन, नियम उल्लंघन करने पर देना होगा मोटा जुर्माना