न्यूज11 भारत
धनबाद/डेस्कः- लोक आस्था के महापर्व छठ में यात्रियों की भरी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने पटना तक के लिए विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है.स्पेशल ट्रेन शनिवार रात को धनबाद से खुलेगी. 26 अक्तूबर सोमवार की सुबह 4.50 बजे ट्रेन पटना से धनबाद के लिए चलेगी.
03303 धनबाद-पटना स्पेशल ट्रेन शनिवार की रात 8.45 बजे धनबाद से खुलेगी. ट्रेन गोमो, पारसनाथ, हजारीबाग रोड, कोडरमा, गया, जहानाबाद, तारेगना में ठहरेगी. रात 2.30 बजे पटना पहुंचेगी. 03304 पटना-धनबाद स्पेशल बनकर यह ट्रेन रविवार की सुबह 4.50 बजे पटना से खुलेगी. यह ट्रेन सुबह 11 बजे धनबाद पहुंचेगी.. ट्रेन में आठ थर्ड एसी बोगियों के अलावा एक चेयरकार बोगी लगाई जा रही है. ट्रेन की बुकिंग शुरू हो गई है.
ये भी पढ़ेंः- घाटशिला विधानसभा में विकास की अनदेखी पर जादूगोड़ा में दहाड़े झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन