भरत मंडल/न्यूज 11 भारत
गांडेय/डेस्क:- गांडेय प्रखंड के चिकसोरिया गांव में बुधवार को जनक्रांति वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रसनजोरी पंचायत की मुखिया शीतल कुमारी उपस्थित थीं. उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से क्षेत्र के विकास को नई दिशा मिलती है तथा विशेषकर महिलाओं और बच्चियों को अपनी क्षमताओं को बढ़ाने की प्रेरणा मिलती है. उन्होंने गरीब बच्चों की शिक्षा में सहयोग को सराहनीय प्रयास बताया.कार्यक्रम में फाउंडेशन के केंद्रीय अध्यक्ष बिनोद मंडल ने ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने बताया कि बेटियों की शिक्षा और विवाह सहयोग को लेकर रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की गई है ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें. मंडल ने समाज के हर गरीब बच्चे को शिक्षा के प्रति सहयोग देने का संकल्प भी दोहराया.मौके पर सुबोध सिंह,राजु मंडल, भागीरथ मंडल, गणेश वर्मा, विकास वर्मा, बालदेव तुरी, केंद्रीय सचिव पुज्यनित देवी, दशरथ कोल्ह, पुष्पा तुरी, चंचला देवी, चन्द्रमनी मंडल समेत दर्जनों महिलाएं एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे.
ये भी पढ़ेंः- Maldives: नई पीढ़ी नहीं कर सकेंगी अब धुम्रपान का सेवन, नियम उल्लंघन करने पर देना होगा मोटा जुर्माना