भरत मंडल/न्यूज 11 भारत
गांडेय/डेस्क: गांडेय प्रखंड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में सोमवार को सहियाओं के लिए कुष्ठ रोगी खोज अभियान को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया. प्रशिक्षण में प्रखंड क्षेत्र की सभी सहियाओं को कुष्ठ रोग और उसके लक्षणों की पहचान से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई.
प्रशिक्षण के दौरान लेप्रोसी नोडल पर्सन हीरा लाल टुडू ने बताया कि त्वचा के रंग में बदलाव, दाग पर मोटी तथा चमकदार त्वचा, तैलीयपन, तथा चलते समय पैर का लटकना जैसे लक्षण कुष्ठ रोग के संकेत हो सकते हैं. उन्होंने सहियाओं को संभावित मरीजों की पहचान कर उन्हें सीएचसी भेजने की सलाह दी.
सीएचसी प्रभारी अबु कासिफ हसन ने बताया कि विभागीय निर्देश के तहत 10 नवंबर से 26 नवंबर तक प्रखंड में कुष्ठ रोग खोज अभियान चलाया जाएगा. अभियान के दौरान प्रत्येक सहिया प्रतिदिन अपने क्षेत्र के 20 घरों का दौरा कर संभावित मरीजों की जानकारी सीएचसी को उपलब्ध कराएगी. जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर मरीज का उपचार तुरंत शुरू किया जाएगा.
प्रशिक्षण कार्यक्रम में बीपीएम मोहन प्रसाद, बीटीटी रविन्द्र कुमार, सुखोदि बास्के, रमेश मुर्मू, अल्ताफ हुसैन सहित कई सहिया उपस्थित रहीं.
यह भी पढ़ें: बेतिया में लौरिया की मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार; हथियार और उपकरण बरामद