उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक, यातायात व्यवस्था के दिये निर्देश

उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक, यातायात व्यवस्था के दिये निर्देश

उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक यातायात व्यवस्था के दिये निर्देश

संतोष कुमार/न्यूज़11 भारत

सरायकेला/डेस्क: सरायकेला खरसावां के उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता तथा पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश लुणायत (भा.पु.से.) की उपस्थिति में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित की गई. बैठक में जिले में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम, यातायात सुरक्षा सुदृढ़ीकरण तथा अधोसंरचना सुधार से संबंधित विषयों पर विस्तृत समीक्षा एवं आवश्यक दिशा–निर्देश दिए गए.

बैठक के प्रारंभ में जिला परिवहन पदाधिकारी श्री गिरजा शंकर महतो द्वारा सड़क सुरक्षा से संबंधित अद्यतन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया. उन्होंने बताया कि माह सितंबर, 2025 में जिले में कुल 13 सड़क दुर्घटनाएँ हुईं, जिनमें 12 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है. साथ ही, जिले में 18 ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए गए हैं, जिन पर सुधारात्मक कार्यवाही की जा रही है.

बैठक के दौरान उपायुक्त ने पूर्व में जारी दिशा–निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा करते हुए JRDCL के पदाधिकारियों की बैठक में अनुपस्थिति एवं दिए गए निर्देशों के पालन में शिथिलता पर गहरा असंतोष व्यक्त किया. उन्होंने जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि JRDCL द्वारा की जा रही लापरवाही, जिले में हो रही सड़क दुर्घटनाओं तथा निर्देशों के अनुपालन न किए जाने के संबंध में संबंधित विभाग को औपचारिक रूप से सूचित किया जाए, ताकि आवश्यक विभागीय कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके.

बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर बिंदुवार दिए गए निर्देश —

  • कांड्रा से खरकाई पुलिया, कोलाबीरा से दुगनी/मुड़िया तथा नगर क्षेत्रों में स्थापित सभी स्ट्रीट लाइटों की तकनीकी जांच कर आवश्यकतानुसार उनकी मरम्मती कार्यवाही समयबद्ध रूप से पूर्ण की जाए.
  • कांड्रा से खरखाई पुलिया तक के मुख्य मार्ग एवं सर्विस रोड की स्थिति का अवलोकन कर आवश्यकतानुसार मरम्मती कार्य तत्काल प्रारंभ किया जाए.
  • चाईबासा से चौका मार्ग की मरम्मती कार्यवाही शीघ्र प्रारंभ करते हुए सड़क को जनसाधारण के आवागमन हेतु सुरक्षित बनाया जाए.
  • सरायकेला, चांडिल, आदित्यपुर, गम्हरिया सहित समस्त नगर क्षेत्रों के मुख्य मार्ग एवं सर्विस रोड में बने गड्ढों की मरम्मती का कार्य प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण किया जाए.https://www.news11bharat.com/jharkhand/wild-elephants-damaged-a-house-in-raidih-village-the-village-head-provided-fina/95942
  • एनएच–32 एवं एनएच–33 सहित सभी राष्ट्रीय एवं प्रमुख सड़कों पर रिफ्लेक्टर, बड़े साइनेज बोर्ड, हाई मास्ट लाइट एवं सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए जाएँ.
  • सभी थाना प्रभारी अपने–अपने क्षेत्राधिकार में नियमित वाहन जांच अभियान संचालित करें तथा नशे की हालत में वाहन चलाने वाले चालकों, ओवरस्पीडिंग एवं ओवरलोडिंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई करें.
  • सभी थाना क्षेत्रों में अवैध पार्किंग की नियमित जांच की जाए एवं आवश्यकता अनुसार दंडात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए.
  • जिलेभर में “हेलमेट नहीं तो पेट्रोल नहीं” अभियान को प्रभावी रूप से लागू रखा जाए एवं सभी पेट्रोल पंप संचालकों को इसका अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया जाए.
  • चांडिल गोलचक्कर पर लगातार उत्पन्न हो रही जाम की समस्या का स्थायी समाधान सुनिश्चित करने हेतु संबंधित पदाधिकारी तत्काल कार्ययोजना तैयार कर क्रियान्वयन प्रारंभ करें.

उपायुक्त ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु सभी संबंधित विभागों द्वारा पारस्परिक समन्वय एवं सतत निगरानी के साथ कार्य किया जाए. उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI), पथ निर्माण विभाग एवं ग्रामीण विकास विभाग को निर्देश दिया कि वे अपने–अपने अधीन सड़कों की मरम्मती, प्रकाश व्यवस्था तथा ब्लैक स्पॉट सुधार कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करें.

उन्होंने यह भी कहा कि सड़क सुरक्षा केवल प्रशासनिक उत्तरदायित्व नहीं, बल्कि सामाजिक दायित्व भी है. अतः नागरिकों से अपील की गई कि वे दोपहिया वाहन चलाते समय अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनें, चारपहिया वाहन में सीट बेल्ट का उपयोग करें तथा यातायात नियमों का पालन कर अपनी एवं अन्य की सुरक्षा सुनिश्चित करें.

अंत में उपायुक्त ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे सड़क सुरक्षा से संबंधित सभी योजनाओं एवं दिशा–निर्देशों के क्रियान्वयन में पूर्ण तत्परता, उत्तरदायित्व एवं संवेदनशीलता के साथ कार्य करें, ताकि जिले में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में उल्लेखनीय कमी लाई जा सके और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके.

बैठक में अपर उपायुक्त श्री जयवर्धन कुमार, अपर नगर आयुक्त आदित्यपुर श्री रवि प्रकाश, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला एवं चांडिल, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, सभी अंचल अधिकारी, सभी थाना प्रभारी, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के अधिकारी, कार्यपालक अभियंता एवं अन्य समिति सदस्य उपस्थित थे.

यह भी पढ़ें: रायडीह गांव में जंगली हाथियों ने एक घर को क्षतिग्रस्त किया, मुखिया ने क आर्थिक सहायता

संबंधित सामग्री

प्रखंड मुखिया संघ के बैनर तले चंदनकियारी प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में पंचायत प्रतिनिधियों का अनिश्चितकालीन धरना

झारखंड

प्रखंड मुखिया संघ के बैनर तले चंदनकियारी प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में पंचायत प्रतिनिधियों का अनिश्चितकालीन धरना

झारखंड स्थापना दिवस पर बेतला में कल भव्य कव्वाली कार्यक्रम, वित्त व स्वास्थ्य मंत्री सहित कई गणमान्य होंगे शामिल

झारखंड

झारखंड स्थापना दिवस पर बेतला में कल भव्य कव्वाली कार्यक्रम, वित्त व स्वास्थ्य मंत्री सहित कई गणमान्य होंगे शामिल

31 दिसंबर तक झारखंड के हर थाने में लगाए जाएं सीसीटीवी कैमरा, HC ने 5 जनवरी तक मांगी रिपोर्ट 

झारखंड

31 दिसंबर तक झारखंड के हर थाने में लगाए जाएं सीसीटीवी कैमरा, HC ने 5 जनवरी तक मांगी रिपोर्ट 

याचिकाकर्ता ने बताया कि चेक बाउंस मामले में धनबाद कोर्ट में जमानत के लिए आए थे लेकिन धनबाद पुलिस ने दो दिनों तक थाने में अवैध रुप से रोके रखा 

जगन्नाथपुर मंदिर चौक के पास मारपीट की घटना, निवर्तमान पार्षद सहित तीन घायल

झारखंड

जगन्नाथपुर मंदिर चौक के पास मारपीट की घटना, निवर्तमान पार्षद सहित तीन घायल

गावां: 21 नवंबर से शुरू हो रही ‘आपकी योजना–आपकी सरकार आपके द्वार’, शिविर को सफल बनाने के लिए बैठक

झारखंड

गावां: 21 नवंबर से शुरू हो रही ‘आपकी योजना–आपकी सरकार आपके द्वार’, शिविर को सफल बनाने के लिए बैठक