ब्योमकेश मिश्रा/न्यूज़11 भारत
चंदनकियारी /डेस्क: चंदनकियारी: धान खरीद में हेराफेरी के आरोप में बंगाल के व्यापारी व दलाल को बनाया बंधक. घंटों बाद जुर्माना लेकर किया मुक्त. चंदनकियारी प्रखंड के बरमसिया ओपी क्षेत्र स्थित घाघरी गांव में बुधवार की शाम की घटना. यहां पुरुलिया जिला के चिड़का गांव निवासी धान व्यापारी सुजीत पांडेय ट्रक लेकर स्थानीय दलाल गोपाल महतो के साथ हमेशा की तरह प्रखंड के विभिन्न गांव में धान की खरीद के लिए पहुंचा था. इसी दौरान घाघरी गांव में किसानों से धान की खरीद करते हुए वाहन लगाकर धान का वजन कर रहा था. वजन करने के दौरान ग्रामीणों को शक हुआ तो खरीद के लिए पूर्व में वजन कर बोरे में रखा गया धान को स्थानीय कांटा से पुनः वजन कराया. इस दौरान प्रति बोरे में पांच से छह किलोग्राम अधिक धान पाया गया. जिसके बाद व्यापारी के कांटा को जांच के दौरान गड़बड़ पाया गया. कांटा में मिले हेराफेरी से अक्रोशित विक्रेता किसान द्वारा विरोध करते हुए शोर मचाकर ग्रामीणों को जुटाया व उनके सहयोग से व्यापारी व दलाल दोनो को बंधक बनाकर पूर्व से अबतक ठगी किए गए धान का अतिरिक्त मूल्य की मांग कर दी गई. ग्रामीणों ने भी किसान के मांग को सही ठहराते हुए मूल्य का भुगतान के साथ जुर्माना के बाद ही मुक्त करने का निर्देश दे दिया. जिसके बाद व्यापारी द्वारा ठगी कर खरीद की गई अतिरिक्त धान का मूल्य व 51हजार रुपए जुर्माना दिए जाने के बाद दोनो को मुक्त किया गया. हालांकि इस संबंध में ओपी पुलिस किसी प्रकार की शिकायत मिलने से इनकार कर रही है.
यह भी पढ़ें: बंद घर में अज्ञात चोरों ने की ताला तोड़कर कीमती सामान की चोरी, पुलिस पड़ताल में जुटी