प्रियेश कुमार/न्यूज11 भारत
धनबाद/डेस्क: गोविंदपुर-टुंडी मुख्य सड़क पर टुंडी कमलपुर गादी टुंडी जंगल के निकट यात्री बस व ट्रेलर की आमने-सामने की टक्कर में ट्रेलर चालक मंसूर खान की मौत हो गई. बस सवार कई यात्री भी घायल हो गए. घटना बुधवार दोपहर की है. इसमें मिश्रा यात्री बस और ट्रेलर के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई. मृतक मंसूर जमशेदपुर के मानगो का निवासी था.
मिश्रा यात्री बस बोकारो से गिरिडीह जा रही थी. ट्रेलर जमशेदपुर के रिंकू सिंह का था और गिरिडीह से धनबाद की ओर जा रहा था. कमलपुर जंगल के पास दोनों वाहनों की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस और ट्रेलर के अगले हिस्से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए.
यात्रियों ने बताया कि बस चालक बेतरतीब तरीके से गाड़ी चला रहा था. कई यात्रियों ने उसे धीमी गति से चलाने की सलाह भी दी थी. लेकिन उसने किसी की बात नहीं सुनी. जिसके कारण यह दर्दनाक हादसा हो गया. घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. घटना की सूचना मिलते ही टुंडी थाना प्रभारी उमाशंकर, बीडीओ विशाल पांडेय और सीओ सुरेश प्रसाद बरनवाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. ट्रेलर के चालक मंसूर खान को बड़ी मशक्कत के बाद केबिन से बाहर निकाला गया. सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टुंडी लाया गया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से जख्मी लोगों को धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया. यहां इमरजेंसी में मंसूर खान ने दम तोड़ दिया. घटना के बाद पुलिस ने सड़क से दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात बहाल कराया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
एक घंटे बाद मिला एंबुलेंस
सीएचसी से रेफर होने वाले गंभीर घायलों को धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाने के लिए तत्काल एंबुलेंस की व्यवस्था नहीं हो सकी. काफी प्रयास के बाद लगभग एक घंटे बाद एंबुलेंस सीएचसी पहुंची. इसके बाद सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया. एंबुलेंस मिलने में हुई इस देरी को लेकर यात्रियों में काफी आक्रोश था.
ये हुए हैं घायल
इस हादसे में बस पर सवार बांका जिला के भुटियारी गांव निवासी आनंद राय समेत उनके परिवार के चार लोग घायल हो गए हैं. इसमें मनीष राय, रंजीत राय और अटल राय शामिल हैं. इसके अलावा टुंडी के करमाटांड़ की मीना मुर्मू और रंजीत किस्कू घायल हैं. गिरिडीह के भोरंडीहा निवासी जगदीश गोप, ममता देवी और प्रीति देवी भी जख्मी हुए हैं. इन घायलों के अलावा कई अन्य लोग भी घायल हुए हैं, जो अपना नाम-पता बताने की स्थिति में नहीं थे.
यह भी पढ़ें: बक्सर से ही शुरू हुआ था आतंकवाद का सफाया, अब भ्रष्टाचार-नक्सलवाद मिटाने की बारी - योगी