अमित दत्ता/न्यूज11 भारत
बुंडू/डेस्कः- राहे थाना क्षेत्र के चिरुडीह-महुआडीह गांव में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां तालाब में डूबने से 9 वर्षीय श्वेता कुमारी की मौत हो गई. मृतका गांव के ही धनेश्वर महतो की पुत्री थी.
जानकारी के अनुसार, श्वेता अपनी मां के साथ स्नान करने तालाब गई थी. इस दौरान वह गहरे पानी में चली गई और डूबने लगी. मां के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद बच्ची को बाहर निकाला. उसे तत्काल बुंडू ड्रामा सेंटर लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव में मातम छा गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों ने बताया कि श्वेता पढ़ाई में होनहार और स्वभाव से बहुत ही प्यारी बच्ची थी. इस दुखद घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है.