न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः झारखंड की राजधानी रांची समेत लगभग सभी जिलों में मौसम का मिजाज लगातर बदल रहा हैं. इसी बीच राज्य में प्री-मॉनसून की गतिविधियां भी शुरू हो चुकी हैं. दोपहर के बाद आसमान में बादल छा जाते हैं और कई स्थानों पर रुक-रुक कर बारिश के साथ-साथ तेज हवाएं भी चलने लगती हैं. जिससे भीषण गर्मी से राहत हैं. राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में प्री-मॉनसून बारिश ने मौसम को सुहावना बना दिया है. जिससे राजधानी रांची सहित सभी जिलों में अधिकतम औसत तापमान में कमी दर्ज की गई है. बीते कल में रांची में तापमान 5.1 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया.
भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने 3 दिन लगातार बारिश के साथ तूफानी हवाएं चलने की चेतावनी दी हैं. इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया हैं. इसके साथ ही वज्रपात की भी आशंका है. विभाग ने 29 मई को खूंटी , गुमला, सिमडेगा, और चाईबासा के कई जगहों पर भारी बारिश होने की चेतावनी दी हैं. वहीं, 30 मई को रांची सहित रामगढ़, हजारीबाग, बोकारो, धनबाद, गिरिडीह, देवघर और जामताड़ा के अन्य भागों में कहीं-कहीं हल्के से तेज बारिश हो सकती हैं.
आज का मौसम का हाल
आज की मौसम की बात करें तो राजधानी रांची में आज (28 मई) को अधिकतम तापमान 29-30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 के आस-पास रहेगा. और 29 मई को अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास होने का अनुमान लगाया है.वहीं, बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव क्षेत्र का असर 29 मई तक झारखंड में रहेगा. इस दौरान दोपहर से रात तक बारिश, आंधी और तूफान की गतिविधियां तेज रहेंगी. विभाग ने वज्रपात का अलर्ट भी जारी किया हैं. लोगों से सुरक्षित जगहों पर रहने और बिना जरुरी काम के बाहर न निकलने की अपील की हैं. जिससे 31 मई तक मौसम का मिजाज कूल-कूल बना रहेगा.
प्री-मॉनसून से तापमान में कमी
झारखंड में प्री मानसून ने दस्तक दे दी हैं. प्री-मॉनसून बारिश के कारण राज्य में तापमान में कमी आई है. राजधानी रांची, लातेहार, जमशेदपुर सहित कई जिलों में गर्जन, बिजली चमकने और 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की आशंकाएं जताई गई हैं. मौसम विभाग ने राज्य में 10 जून से पहले दस्तक देनी की संभावना जताई हैं और मॉनसून अपने सामान्य समय (1 जून) से एक सप्ताह पहले पहुंचा है. वहीं, विभाग ने 30 मई तक रुक-रुक कर बारिश होने के आसार हैं.