Tuesday, Jun 17 2025 | Time 04:10 Hrs(IST)
झारखंड


झारखंड: नई शिक्षा नीति से सरकार की बढ़ी टेंशन, 2 लाख छात्रों का भविष्य अधर में!

झारखंड: नई शिक्षा नीति से सरकार की बढ़ी टेंशन, 2 लाख छात्रों का भविष्य अधर में!

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: झारखंड के कॉलेजों में अब इंटरमीडिएट की पढ़ाई नहीं होगी. इस फैसले से राज्य के 2 लाख से भी ज्यादा छात्रों का भविष्य अधर में लटका हुआ नजर आ रहा है. दरअसल, यह निर्णय नई शिक्षा नीति (NEP) के तहत लिया गया है, जिसके बाद झारखंड सरकार के हाथ-पांव फूलते नजर आ रहे हैं.

 

झारखंड राजभवन ने राज्य के सभी विश्वविद्यालयों को सूचित कर दिया है कि वे अपने अधीन संचालित सभी डिग्री कॉलेजों को इस वर्ष से इंटरमीडिएट के छात्रों का एडमिशन न लेने का निर्देश दें. यह फैसला नई शिक्षा नीति का ही एक हिस्सा है, जिसे 4 साल पहले ही लागू कर दिया गया था. इसके बावजूद, राज्य सरकार ने अपने यहां कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की, जिसके कारण आज छात्रों का भविष्य अंधकार में दिख रहा है.

 

मुख्यमंत्री ने बनाई मंत्रियों की कमेटी

मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आनन-फानन में तीन मंत्रियों की एक कमेटी बनाई है और उन्हें समस्या का समाधान ढूंढने का निर्देश दिया है. इस कमेटी में उच्च शिक्षा मंत्री सुदिव्य सोनू, ग्रामीण विकास विभाग की मंत्री दीपिका पांडे सिंह और राज्य के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन शामिल हैं. शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने कहा है कि निश्चित तौर पर समस्या गंभीर है, लेकिन सरकार इसके निदान के लिए जुटी हुई है. उन्होंने बताया कि 9 जून को एक महत्वपूर्ण बैठक होगी और उसके बाद राज्यपाल से भी मुलाकात की जाएगी.

 

सियासत तेज: भाजपा और जेएमएम आमने-सामने

इस मुद्दे पर अब राज्य में सियासत भी छिड़ गई है. भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि राज्य सरकार केंद्र सरकार के किसी फैसले को नहीं मानती. उन्होंने सवाल उठाया कि जब वर्ष 2020 में ही नई शिक्षा नीति लागू हो गई थी, जिसके तहत डिग्री कॉलेजों में इंटरमीडिएट की पढ़ाई नहीं होनी थी, तो राज्य सरकार ने पिछले 5 साल में अपने यहां वैकल्पिक व्यवस्था क्यों नहीं की? शाहदेव ने पूछा, "आज जब समस्या सर पर आई है, तो अब समस्या का समाधान ढूंढ रहे हैं. अब राज्य सरकार बताए 2 लाख बच्चों का भविष्य क्या होगा?"

 

वहीं, जेएमएम के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडे ने भाजपा को करारा जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी शिक्षा व्यवस्था पर कुछ न ही बोले तो ज्यादा बेहतर है, क्योंकि जो लोग राज्य में सैकड़ों स्कूल बंद कर दिए, आज वह हमें शिक्षा पर ज्ञान दे रहे हैं. पांडे ने कहा कि यह मामला राजनीति का नहीं है, सरकार गंभीर है और छात्रों के भविष्य का सवाल है, तो केंद्र सरकार को भी उदार होना होगा. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने गंभीरता दिखाते हुए छात्रों की समस्या का समाधान करने के लिए तीन मंत्रियों की कमेटी भी बना दी है.

 

बहरहाल, सबसे बड़ा सवाल 2 लाख से भी ज्यादा छात्रों के भविष्य का है. ऐसे में यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि राज्य सरकार अधर में लटके छात्रों के भविष्य को कैसे संवारती है.

 


 

 

अधिक खबरें
बेड़ो अंचल अंतर्गत महादानी मैदान के 100 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा, 17 जून प्रातः 06:00 बजे से अगले आदेश तक रहेगा प्रभावी
जून 16, 2025 | 16 Jun 2025 | 9:10 PM

बेड़ो अंचल अंतर्गत महादानी मैदान के 100 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा जारी होगी. बी०एन०एस०एस० की धारा-163 के अंतर्गत अनुमण्डल पदाधिकारी, रांची सदर ने जारी की निषेधाज्ञा. दिनांक 17.06.2025 के प्रातः 06:00 बजे से अगले आदेश तक निषेधाज्ञा प्रभावी रहेगा. बेड़ो महादानी मंदिर परिसर के समीप आदिवासी सरना समाज की बैठक और जमीन की घेराबंदी के मद्देनजर जारी आदेश किया गया. पूर्व में बवाल हो चुका है. बेड़ो थाने में भी तोड़फोड़ और पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की गई थी.

1 करोड़ 53 लाख से अधिक की साइबर ठगी का खुलासा, UP से गिरफ्तार हुआ आरोपी
जून 16, 2025 | 16 Jun 2025 | 9:02 PM

1 करोड़ 53 लाख से अधिक की साइबर ठगी का खुलासा हुआ है. साइबर ठग आसिफ को यूपी पुलिस की मदद से उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है. व्हाट्सएप के माध्यम से संपर्क कर राशि को 5 से 10 गुणा करने का लालच देकर ठगी की गई. व्हाट्सएप पर लिंक भेजकर व्यक्ति को जाल में फंसाया गया.

चान्हो और मांडर प्रखण्ड में 1 करोड़ 73 लाख की शेड निर्माण योजना का कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने किया शिलान्यास
जून 16, 2025 | 16 Jun 2025 | 8:41 PM

झारखंड के ग्रामीण इलाकों में जर्जर हाट-बाजार भवनों की सूरत बदलने की प्रक्रिया आरंभ हो गई है. ग्रामीण हाट-बाजार को नया रूप देने के लिए शेड निर्माण की योजना तैयार की गई है. इसी कड़ी में राज्य की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने चान्हो प्रखण्ड के टांगर कृषि हाट बाजार और मांडर प्रखण्ड के टांगर बसली हाट बाजार में शेड निर्माण योजना का शिलान्यास किया. दोनों बाजार में शेड निर्माण पर करीब 1 करोड़ 73 लाख रुपये खर्च होंगे. जिसमें 2300 स्क्वायर फीट पर शेड का निर्माण, बाजार परिसर में सोलर लाइट सुविधा, पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग शौचालय का निर्माण के साथ शुद्ध पेय जल की व्यवस्था होगी.

नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने के मामले में दोषी पवन लोहरा को 20 साल की सजा
जून 16, 2025 | 16 Jun 2025 | 7:57 PM

नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने के मामले में दोषी करार पवन लोहरा को 20 साल की सजा सुनाई गई है. साथ ही 75 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है. जुर्माना नहीं भरने पर डेढ़ साल की अतिरिक्त सजा भुगतना होगा. पॉक्सो की विशेष कोर्ट ने ये सजा सुनाया है.

विकसित और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को सिद्धि मिल रही है: संजय सेठ
जून 16, 2025 | 16 Jun 2025 | 7:43 PM

रांची महानगर द्वारा आयोजित संकल्प सभा सुखदेव नगर मंडल एवं धुर्वा मंडल में आयोजित की गई. इस संकल्प सभा में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, रांची के विधायक सीपी सिंह सम्मिलित हुए. इस अवसर पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने सभी को संकल्प दिलाया. संजय सेठ ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रप्रथम के साथ सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को समर्पित सरकार के 11 वर्ष पूर्ण हुए. आज भाजपा मुख्यालय में भारत सरकार के केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने संबोधित किया.