न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड सरकार के अनुसूचित जाति, जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री चमरा लिंडा ने शनिवार को नई दिल्ली में भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय के केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव जी से शिष्टाचार मुलाकात की। इस अवसर पर झारखंड के जनजातीय समाज से जुड़े शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और सांस्कृतिक विकास जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर गहन और सार्थक चर्चा हुई।
बैठक में झारखंड के जनजातीय छात्रों को केंद्र सरकार द्वारा दी जाने वाली प्री-मैट्रिक और पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्तियों को रोके जाने के मुद्दे पर भी गंभीर चिंता व्यक्त की गई। चमरा लिंडा ने आग्रह किया कि छात्रवृत्तियों के लंबित भुगतान को शीघ्र जारी किया जाए, ताकि राज्य के लाखों जरूरतमंद छात्र प्रभावित न हों और उनकी शिक्षा बाधित न हो