न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) CGL की परीक्षा 21 और 22 सितंबर को आयोजित होने वाली है. जिसे लेकर उम्मेदवार अपने ऐड्मिट कार्ड का इंतज़ार कर रहे है. इसी बीच झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि घोषित कर दी है. बता दें कि परीक्षार्थी 17 सितंबर 2024 से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. एडमिट कार्ड आयोग की आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर उपलब्ध होगा.
परीक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां
इस साल की झारखंड CGL परीक्षा के तहत कुल 2025 पदों पर नियुक्तियां की जानी हैं. इनमें कुछ महत्वपूर्ण पदों पर भर्ती निम्नलिखित है:
सहायक प्रशाखा पदाधिकारी: 863 पद
कनीय सचिवालय सहायक: 335 पद
श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी: 182 पद
प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी: 252 पद
प्रखंड कल्याण पदाधिकारी: 195 पद
अंचल निरीक्षक: 185 पद
कई बार बदली जा चुकी है परीक्षा की तिथि
यह परीक्षा पिछले नौ वर्षों से विभिन्न कारणों से टाली जाती रही है. अब तक सात बार इस परीक्षा की तिथि बदली जा चुकी है. पिछले प्रयास में, परीक्षा 28 जनवरी 2024 और 4 फरवरी 2024 को आयोजित की गई थी, लेकिन पेपर लीक होने के कारण इसे रद्द कर दिया गया था. अब नौवीं बार यह परीक्षा 21 और 22 सितंबर को आयोजित की जाएगी.
यह भी पढे: इलाज नि:शुल्क, पर बाहर से खरीदने पड़ रहे है ज्यादातर दवाएं
एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए JSSC की आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर जाएं, उसके बाद "JSSC CGL Admit Card 2024" के लिंक पर क्लिक करें और फिर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन कर ले.