न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आईपीएल 2025 को लेकर क्रिकेट के चाहने वालों में उत्साह देखने को मिल रहा है. खास बात यह है कि इस साल के अंत में आईपीएल 2025 को लेकर मेगा ऑक्शन होना है. इस मेगा ऑक्शन में कई बड़े खिलाड़ी अपनी टीम को छोड़कर दिसरी टीम में शामिल होंगे. इस बीच सभी की नजर भारत और आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व सफल कप्तान एमएस धोनी पर अटकी हुई है. सभी जानना चाहते हैं कि एमएस धोनी क्या इस बार आईपीएल में चेन्नई के तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे. क्या फिर एक बार सीजन से पहले वह गुप्त रूप से संन्यास लेकर सभी को चौंका देंगे. वहीं यदि एमएस धोनी को csk अपनी टीम में वापस से रिटेन करता है तो, उन्हें कितनी सैलरी दी जाएगी. जानकारी के लिए बता दें, एक फ्रेंचाईजी एक मेगा ऑक्शन में केवल छह खिलाड़ी को अपनी टीम में रिटेन कर सकता है. वहीं एमएस धोनी को चेन्नई सुपर किंग्स बतौर अनकैप्ड प्लेयर रिटेन कर सकती है. बता दें, अगर ऐसा होता है तो, एमएस धोनी को इससे करोड़ों का नुकसान हो सकता है. इसके पीछे की वजह ये है कि अनकैप्ड प्लेयर्स की वैल्यू 4 करोड़ रुपए रखी गई है.
लागू किया गया है नया नियम
आपकी जानकारी के लिए बता दें, आईपीएल में भारतीय खिलाड़ियों के लिए एक नया नियम आया है. अगर कोई कैप्ड प्लेयर पिछले पांच सालों से एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है तो वह अनकैप्ड प्लेयर के रूप में माना जा सकता है. इसके साथ ही उसका भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के साथ कॉन्ट्रैक्ट भी नहीं होना चाहिए. लिहाजा धोनी इस पैमाने में फिट बैठते हैं. चेन्नई सुपर किंग्स उन्हें अनकैप्ड प्लेयर के रूप में ले सकती है.
धोनी को होगा नुकसान
यदि एमएस धोनी अनकैप्ड प्लेयर के रूप में खेलते हैं तो, उन्हें करोड़ों रुपए का नुकसान हो सकता है. बात दें, एमएस धोनी को चेन्नई सुपर किंग्स ने पिछले सीजन में रिटेन किया था. 2022 से उनकी सैलरी 12 करोड़ रुपए हैं. वही इस सीजन में अगर एमएस धोनी को चेन्नई सुपर किंग्स अनकैप्ड प्लेयर के तौर पर अपनी टीम में रिटेन करता है तो, उन्हें 8 करोड़ रुपए का नुकसान हो जाएगा.
हार मुकाबले में इतना मिलेगा मैच फीस
मिली जानकारी के अनुसार आईपीएल 2025 में खिलाड़ियों को काफी फायदा होने वाला है. इस बार उन्हें टीम में बिकने के बाद हार मैच में मैच फीस भी मिलेगा. यह कॉन्ट्रैक्ट अमाउंट से अलग होगा. हर खिलाड़ी को एक मैच के लिए 7.5 लाख रुपए दिए जाएंगे. मैच फीस इम्पैक्ट प्लेयर को भी मिलेगी. बीसीसीआई ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को 2027 तक जारी रखने का फैसला किया है.