आधी कीमत में स्कॉच! भारत-ब्रिटेन डील से सस्ती होगी Johnnie Walker, Chivas Regal ...

आधी कीमत में स्कॉच! भारत-ब्रिटेन डील से सस्ती होगी Johnnie Walker, Chivas Regal और Glenfiddich जैसी प्रीमियम व्हिस्की

आधी कीमत में स्कॉच भारत-ब्रिटेन डील से सस्ती होगी johnnie walker chivas regal और glenfiddich जैसी प्रीमियम व्हिस्की

न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क:
स्कॉच व्हिस्की प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी आने वाली हैं. भारत में जल्द ही Chivas Regal, Ballantine, Glenlivet, Glenfiddich और Johnnie Walker जैसी प्रीमियम ब्रिटिश ब्रांड्स की कीमतें लगभग आधी हो सकती हैं. सोशल मीडिया पर इसकी चर्चाएं जोरों पर है क्योंकि ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर भारत दौरे पर है और दोनों देशों के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) को लेकर अहम बातचीत चल रही है- जिसमें स्कॉच व्हिस्की का मुद्दा भी प्रमुख हैं.


भारत में स्कॉच की बढ़ती दीवानगी
भारत आज दुनिया का सबसे बड़ा व्हिस्की बाजार बन चुका हैं. यहां का मध्यम वर्ग लगातार विदेशी प्रोडक्ट्स की ओर आकर्षित हो रहा हैं. स्कॉच व्हिस्की के शौकीन उपभोक्ताओं के लिए यह खबर इसलिए भी अहम है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जुलाई में हुई लंदन यात्रा के दौरान इसी डील के तहत महंगी विदेशी शराब सस्ती करने पर चर्चा हुई थी. अगर यह समझौता होता है तो भारत में बिकने वाली विदेशी शराब (IMFL) की कीमतों पर भी असर पड़ेगा यानी सिर्फ स्कॉच ही नहीं बल्कि बाकी प्रीमियम ब्लेंडेड ब्रांड्स भी जेब पर हल्के पड़ सकते हैं.


ब्रिटेन को भी होगा फायदा
ब्रिटेन सरकार के मुताबिक, अगर भारत में स्कॉच व्हिस्की की कीमतें कम होती है तो बिक्री में भारी उछाल आ सकता हैं. अनुमान है कि भारत में स्कॉच की वार्षिक बिक्री 1 अरब डॉलर तक पहुंच सकती हैं. इससे स्कॉटलैंड की डिस्टिलरीज और बॉटलिंग यूनिट्स में करीब 1000 नई नौकरियां पैदा होंगी. साथ ही ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था को सालाना 19 करोड़ पाउंड का फायदा होगा. 2040 तक भारत-ब्रिटेन के बीच कुल द्विपक्षीय व्यापार 34 अरब डॉलर तक बढ़ने का अनुमान हैं.


क्या है स्कॉच व्हिस्की का राज?
स्कॉच व्हिस्की को खास बनाता है इसका मच्योरिंग प्रोसेस. इसे पहले इस्तेमाल किए गए ओक बैरल्स में परिपक्व किया जाता है जबकि अमेरिकी व्हिस्की के लिए नए बैरल का उपयोग होता हैं. जब अमेरिका अपने बैरल का इस्तेमाल कर लेता है तो वही बैरल्स स्कॉटलैंड भेज दिए जाते है- जिससे स्कॉच को उसका यूनिक फ्लेवर और सुगंध मिलती हैं. इसलिए कहा जाता है- हर गिलास में कहानी है और हर सिप में स्कॉटलैंड की मिट्टी की खुशबू.


Disclaimer: इस खबर से जुड़ी जानकारी विभिन्न मीडिया और सोशल मीडिया स्रोतों पर आधारित हैं. हालांकि शराब पीना ही सेहत के लिए हानिकारक हैं.


यह भी पढ़े:  झारखंड में लौटे बादल, आने लगी ठंड की आहट! रांची-खूंटी में बारिश-वज्रपात के आसार, मानसून बोले- अभी मैं गया नहीं..
 

प्रमुख खबरें