न्यूज11 भारत
नई दिल्ली/डेस्कः सोना और चांदी के दाम में शुक्रवार शाम अचानक तेज गिरावट दर्ज की गई है. सुबह की तुलना में शाम तक दोनों कीमती धातुओं की कीमतों में बड़ी कमी आई है. वैश्विक और एशियाई बाजारों में भी सोना-चांदी कमजोर कारोबार कर रहे हैं, जिसका असर भारतीय बाजार पर भी साफ दिखाई दे रहा है.
सोना 2000 रुपये तक हुआ सस्ता
इंडियन बुलियन एंड ज्वेलरी एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 24 कैरेट सोने का भाव शुक्रवार शाम 5 बजे तक कल शाम की तुलना में लगभग 2000 रुपये घटकर ₹1,21,518 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया.
वहीं, 23 कैरेट सोना ₹1,22,860 प्रति 10 ग्राम पर है, जो कि ₹1,800 की गिरावट दर्शाता है. 22 कैरेट सोना भी करीब ₹1,700 गिरकर ₹1,11,310 प्रति 10 ग्राम पर आ गया है.
इसके अलावा, 18 कैरेट सोने का भाव ₹91,139 प्रति 10 ग्राम और 14 कैरेट सोना ₹71,088 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है, जो सुबह की तुलना में लगभग ₹1,000 की गिरावट है.
चांदी में 4,000 रुपये की बड़ी गिरावट
चांदी के दामों में भी आज भारी कमी देखने को मिली. बुलियन मार्केट में चांदी का भाव कल शाम ₹1,51,450 प्रति किलो था, जो आज घटकर ₹1,47,033 प्रति किलो रह गया, यानी चांदी ₹4,400 सस्ती हुई है.
MCX पर भी गिरावट का दौर
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर भी दोनों कीमती धातुओं में गिरावट दर्ज की गई है. 5 दिसंबर वायदा अनुबंध के लिए चांदी ₹2,834 गिरकर ₹1,45,678 प्रति किलो पर आ गई है. वहीं, सोने का दिसंबर वायदा भाव ₹2,171 घटकर ₹1,21,933 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है.
रिकॉर्ड हाई से काफी नीचे पहुंचे भाव
एमसीएक्स के आंकड़ों के मुताबिक, रिकॉर्ड स्तर से सोना अब तक ₹10,000 से अधिक सस्ता हो चुका है, जबकि चांदी की कीमत में ₹25,000 तक की गिरावट आई है. यह कमजोरी 17 अक्टूबर को रिकॉर्ड हाई स्तर छूने के बाद से लगातार देखी जा रही है.
विश्लेषकों के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय बाजारों में डॉलर की मजबूती और अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में बढ़ोतरी के चलते कीमती धातुओं पर दबाव बना हुआ है. यदि यह रुझान जारी रहता है, तो आने वाले दिनों में सोना और चांदी के दामों में और गिरावट देखने को मिल सकती है.
ये भी पढ़ें- बिहार चुनाव में JMM की अनदेखी से पार्टी नाराज, चुनाव के बाद होगी उच्चस्तरीय समीक्षा