न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बिजनेसमैन अनिल अंबानी के रिलायंस ग्रुप की लगभग 3,000 करोड़ रुपये की संपत्तियों को अस्थायी रूप से कुर्क कर लिया है. यह कार्रवाई अनिल अंबानी और उनकी ग्रुप कंपनियों के खिलाफ कर्ज धोखाधड़ी से जुड़े एक मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में की गई है.
मामले से परिचित लोगों ने रविवार को इस कार्रवाई की जानकारी दी. एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर इस बात की पुष्टि की कि धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत चल रही जांच के तहत करीब 3,000 करोड़ रुपये की संपत्तियों को अस्थायी रूप से कुर्क किया जा रहा है. अधिकारी ने बताया कि इस कुर्की से संबंधित एक विस्तृत बयान जल्द ही जारी किया जाएगा.
यह भी पढ़े: देवदीपावलीः काशी में हाई-टेक सुरक्षा घेरा, एंटी-ड्रोन सिस्टम तैनात