न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: देवदीपावली के भव्य आयोजन को देखते हुए जिला प्रशासन, पुलिस और यातायात विभाग ने लाखों श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुरक्षा और सुगम आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए व्यापक योजना तैयार की है. 5 नवंबर को देवदीपावली के अवसर पर सुरक्षा के लिए एक उच्च-तकनीकी सुरक्षा कवच लागू किया गया है, जिसके तहत पुलिस जल, थल और नभ तीनों से निगरानी करेगी.
नभ से निगरानी और ड्रोन पर प्रतिबंध
सुरक्षा व्यवस्था के तहत घाटों पर एंटी-ड्रोन सिस्टम तैनात किया जाएगा. पुलिस प्रशासन की अनुमति के बिना किसी भी निजी ड्रोन को उड़ाने की सख्त मनाही होगी. डीसीपी क्राइम ने बताया कि काशी के हृदय स्थल गोदौलिया और अस्सी घाट पर 'टीथर्ड ड्रोन' की विशेष तैनाती होगी. ये ड्रोन 400 मीटर की ऊंचाई से चार किमी के दायरे में लगातार 24 घंटे निगरानी करेंगे. चेतावनी के बावजूद बिना अनुमति ड्रोन उड़ाने वाले किसी भी व्यक्ति पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा.
एआई आधारित सुरक्षा प्रणाली
सुरक्षा के लिए एआई तकनीक आधारित सिस्टम का उपयोग किया जा रहा है. वाराणसी की सीमाओं पर अपराधियों और संदिग्धों की पहचान के लिए ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकग्निशन (एएनपीआर) और प्रमुख चौराहों पर फेस रिकग्निशन कैमरे लगाए गए हैं. शहर भर में कुल 2576 कैमरों से 24 घंटे निगरानी की जाएगी, जिसकी मॉनिटरिंग काशी इंटीग्रेटेड कंट्रोल ऐंड कमांड सेंटर से होगी.
जल और थल पर विशेष टीमें
- सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस, पीएसी, एनडीआरएफ और जल पुलिस की विशेष टीमें पूरी चौकसी बरतेंगी.
- एनडीआरएफ की 10 टीमें: उप महानिरीक्षक ने बताया कि 11वीं बटालियन एनडीआरएफ की कुल 10 टीमें सुरक्षा उपकरणों, वाटर एम्बुलेंस और गोताखोरों के साथ तैनात रहेंगी.
- तैनाती स्थल: ये टीमें नमो घाट, राजघाट, शीतला घाट, दशाश्वमेध घाट, पंचगंगा घाट, ललिता घाट, केदार घाट, चेतसिंह घाट, तुलसी घाट एवं रैदास घाट पर मुस्तैद रहेंगी.
- संसाधन: प्रत्येक टीम में 30–35 प्रशिक्षित जवान होंगे, जिनके पास जीवनरक्षक उपकरण, रेस्क्यू मोटर बोट, वॉटर एम्बुलेंस, लाइफ जैकेट और लाइफ बोट मौजूद रहेंगे. मेडिकल टीम भी सुरक्षा में सहयोग करेगी.
यह हाई-टेक सुरक्षा व्यवस्था देवदीपावली के दौरान काशी आने वाले लाखों श्रद्धालुओं और पर्यटकों को सुरक्षित और व्यवस्थित अनुभव प्रदान करने के लिए तैयार की गई है.
यह भी पढ़े: हेमंत सोरेन और ममता बनर्जी एक ही थाली के चट्टे-बट्टे- अग्निमित्रा पॉल ने बोला बड़ा हमला