न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: नवंबर का महीना शुरू होते ही सर्द हवाएं और हल्की धूप मिलकर एक ऐसा माहौल बना देती है, जिसमें घूमने-फिरने का मजा दोगुना हो जाता हैं. अगर आप भी इस महीने ट्रिप प्लान करने की सोच रहे है तो दक्षिण भारत की कुछ जगहें आपके लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन साबित हो सकती हैं. यहां का मौसम, हरियाली और प्राकृतिक खूबसूरती इस सीजन में अपने पूरे शबाब पर होती हैं.
चलिए जानते है साउथ इंडिया की 5 ऐसी जगहें, जहां नवंबर में घूमना वाकई यादगार अनुभव बन सकता है:
मुन्नार- बादलों के बीच चाय की खुशबू
केरल का मुन्नार नवंबर में किसी सपनों की वादी से कम नहीं लगता. चाय के बागानों से ढकी घाटियां, हल्की ठंडक और धुंध से घिरे पहाड़ यहां आने वालों का दिल जीत लेते हैं. यहां एराविकुलम नेशनल पार्क, मट्टुपेट्टी बांध, कुंडला झील और अनामुडी पीक जैसी जगहें बेहद मशहूर हैं. अगर आप सुकून के कुछ पल बिताना चाहते है, तो मुन्नार आपका जवाब हैं.
कूर्ग- कॉफी की खुशबू और हरियाली का सुकून
कर्नाटक का कूर्ग, जिसे ‘इंडिया का स्कॉटलैंड’ कहा जाता है, नवंबर में बेहद खूबसूरत नजर आता हैं. यहां के कॉफी प्लांटेशन, एबी फॉल्स, राजा की सीट और मदिकेरी फोर्ट देखने लायक हैं. कॉफी के बागानों के बीच सुबह की सैर और ताज़ी हवा का एहसास आपको रिफ्रेश कर देगा.
पोंडिचेरी- बीच, कैफे और फ्रेंच वाइब्स
अगर आपको बीच और विदेशी अंदाज पसंद है तो पोंडिचेरी आपके लिए परफेक्ट हैं. यहां फ्रेंच क्वार्टर, ऑरोविल और प्रोमेनेड बीच जैसे स्थानों पर घूमते हुए आपको ऐसा लगेगा जैसे आप किसी यूरोपियन टाउन में हैं. नवंबर में यहां का मौसम ठंडा और आरामदायक रहता है, जिससे घूमना और बीच पर रिलैक्स करना और भी मजेदार हो जाता हैं.
ऊटी- साउथ की क्वीन ऑफ हिल्स
ऊटी तमिलनाडु का सबसे फेमस हिल स्टेशन है और नवंबर में यहां का मौसम बस लाजवाब हो जाता हैं. सुबह की हल्की धुंध और पहाड़ों के बीच बसी झीलें इसे रोमांटिक डेस्टिनेशन बना देती हैं. ऊटी लेक, बोटेनिकल गार्डन और डोडाबेट्टा पीक यहां के मुख्य आकर्षण हैं. कपल्स और नेचर लवर्स के लिए ये जगह एकदम परफेक्ट हैं.
अल्लेप्पी- हाउसबोट की सैर का अनोखा मजा
केरल का अल्लेप्पी अपने बैकवॉटर और हाउसबोट स्टे के लिए फेमस हैं. नवंबर में यहां का मौसम ना ज्यादा गर्म होता है, ना ठंडा बस एकदम सही! नारियल के पेड़ों से घिरे झील के किनारे वॉक करना या लोकल सीफूड का स्वाद लेना यहां की यात्रा को यादगार बना देता हैं.
अगर आप सर्दी की शुरुआत को यादगार बनाना चाहते है तो इस नवंबर साउथ इंडिया की इन जगहों की सैर जरूर करें. चाहे सोलो ट्रिप हो, फैमिली आउटिंग या फ्रेंड्स के साथ प्लान- हर सफर में आपको मिलेगा नेचर का असली आनंद और सुकून का एहसास.
यह भी पढ़े: बिहार चुनाव 2025: पहले चरण के प्रचार का आज अंतिम दिन, 18 जिलों में 6 नवंबर को मतदान