न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: यूपी के बाराबंकी जिले से सोमवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे की खबर आई है, जिसने पूरे इलाके को दहला दिया. देवा थाना क्षेत्र के कुतलूपुर गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रक और अर्टिगा कार की आमने-सामने भिड़ंत में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
तेज रफ्तार ने ली 6 जिंदगियां
जानकारी के मुताबिक, अर्टिगा में सवार सभी लोग कहीं जा रहे थे. तभी सामने से आ रहे एक ट्रक ने बेकाबू होकर कार को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. टक्कर की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग मौके पर दौड़ पड़े। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी और राहत कार्य शुरू किया. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा हैं. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया हैं. हादसे में शामिल अर्टिगा पर नंबर प्लेट नहीं थी, जिससे मृतकों की पहचान में दिक्कत हो रही हैं. पुलिस ने बताया कि शिनाख्त की प्रक्रिया जारी है और जल्द ही सभी की पहचान हो जाएगी. फिलहाल हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई हैं.
पूरे इलाके में शोक की लहर
इस दर्दनाक दुर्घटना ने इलाके के लोगों को झकझोर दिया हैं. ग्रामीणों का कहना है कि ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर के बाद अर्टिगा के टुकड़े कई मीटर दूर जा गिरे. हादसे की खबर मिलते ही पूरे क्षेत्र में मातम का माहौल हैं.
यह भी पढ़े: बिहार में एक और पुल धंसा: अररिया में 4 करोड़ की लागत से बना पुल ध्वस्त, आवाजाही बंद