न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राजधानी रांची के फिराया लाल चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सफलता के 11 वर्ष पूर्ण होने पर दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कई सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ मोटिवेशनल स्पीच भी सुनने को मिला. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भारत ने जो उपलब्धियां हासिल की है उसे कट आउट के माध्यम से दिखाने का प्रयास किया गया है.
कार्यक्रम के आयोजनकर्ता झारखंड बीजेपी के कार्य समिति सदस्य एवं चंद्रशेखर आजाद दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष रमेश सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत ने इतनी उपलब्धियां हासिल की है कि उसे जिन आए नहीं गिनता जा सकता लेकिन जो प्रमुख उपलब्धियां रही हैं उसे हमने कट आउट के माध्यम से दिखाने का प्रयास किया है वही वहां उपस्थित जनों ने भी 11 वर्ष के कार्यकाल को खूब सराहा.
वहीं, आज 10 जून को दिन के 10.45 बजे प्रदेश कार्यालय में मोदी सरकार के 11 साल के अवसर पर आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन होगा. जिसके बाद प्रदेश कार्यालय में *पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री मति स्मृति ईरानी के द्वारा प्रेसवार्ता का संबोधन किया जाएगा. और 11.30 बजे लेक गार्डन बैंक्वेट हाल,अरगोड़ा में प्रोफेशनल मीट होगा.