Tuesday, Jun 17 2025 | Time 03:51 Hrs(IST)
झारखंड » रांची


नाबालिग से गैंगरेप के मामले में कई आरोपी को साक्ष्य के अभाव में किए गए बरी

नाबालिग से गैंगरेप के मामले में कई आरोपी को साक्ष्य के अभाव में किए गए बरी

न्यूज11 भारत


रांची/डेस्कः- नाबालिग छात्रा से गैंगरेप कर हत्या करने का मामले में आरोपी अंगद सिंह मुंडा,महेंद्र मुंडा,केशव महतो और नरेंद्रनाथ महतो उर्फ हरेंद्र नाथ महतो को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिए गए हैं. पॉक्सो की विशेष कोर्ट ने सभी को बरी कर दिया है. मामला साल 2019 की बताई जा रही है. घटना सोनाहातु थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. बता दें कि कोटांगदाग गांव में नाबालिग छात्रा की शव दुपट्टे से लटका  एक वीरान घर से बरामद किया  गया था. नाबालिग से पहले जबरन सामूहिक दुष्कर्म किया गया था.  बाद में गला दबाकर हत्या कर दी गई थी और  घटना को  आत्महत्या का रूप देने के लिए दुपट्टे से लटका दी गई थी. बताते चलें कि नाबालिग  इंटर की छात्रा थी जो बुंडू के एक लॉज में रहकर पढ़ाई कर रही थी. शव बरामद होने के 6 घंटे के भीतर ही पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.





 
अधिक खबरें
तुपुदाना इंडस्ट्रियल एरिया स्थित परीक्षा केंद्र ION DIGITAL ZONE IDZ में छात्रों ने जमकर काटा बवाल
जून 16, 2025 | 16 Jun 2025 | 9:25 PM

आरआरबी एनटीपीसी रेलवे का परीक्षा केंद्र में जमकर बवाल होने की खबर सामने आ रही है. रांची के तुपुदाना इंडस्ट्रियल एरिया स्थित परीक्षा केंद्र ION DIGITAL ZONE IDZ में ये पूरा बवाल हुआ. छात्रों का आरोप है कि परीक्षा के बीच में ही कंप्यूटर ने काम करना बंद कर दिया लेकिन वही कुछ अभ्यर्थियों का कंप्यूटर काम कर रहा था,

बेड़ो अंचल अंतर्गत महादानी मैदान के 100 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा, 17 जून प्रातः 06:00 बजे से अगले आदेश तक रहेगा प्रभावी
जून 16, 2025 | 16 Jun 2025 | 9:10 PM

बेड़ो अंचल अंतर्गत महादानी मैदान के 100 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा जारी होगी. बी०एन०एस०एस० की धारा-163 के अंतर्गत अनुमण्डल पदाधिकारी, रांची सदर ने जारी की निषेधाज्ञा. दिनांक 17.06.2025 के प्रातः 06:00 बजे से अगले आदेश तक निषेधाज्ञा प्रभावी रहेगा. बेड़ो महादानी मंदिर परिसर के समीप आदिवासी सरना समाज की बैठक और जमीन की घेराबंदी के मद्देनजर जारी आदेश किया गया. पूर्व में बवाल हो चुका है. बेड़ो थाने में भी तोड़फोड़ और पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की गई थी.

नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने के मामले में दोषी पवन लोहरा को 20 साल की सजा
जून 16, 2025 | 16 Jun 2025 | 7:57 PM

नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने के मामले में दोषी करार पवन लोहरा को 20 साल की सजा सुनाई गई है. साथ ही 75 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है. जुर्माना नहीं भरने पर डेढ़ साल की अतिरिक्त सजा भुगतना होगा. पॉक्सो की विशेष कोर्ट ने ये सजा सुनाया है.

ठाकुरगांव साप्ताहिक बाजार में अवैध शराब बिक्री पर पुलिस की त्वरित कार्रवाई, 40 लीटर शराब नष्ट
जून 16, 2025 | 16 Jun 2025 | 7:29 PM

ठाकुरगांव थाना क्षेत्र के साप्ताहिक बाजार में सोमवार को अवैध रूप से शराब बेचे जाने की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी विनीत कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम का गठन कर मौके पर छापेमारी की. यह कार्रवाई सूचना मिलने के महज 20 से 25 मिनट के भीतर की गई.

ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर ने की क्राइम मीटिंग, ग्रामीण क्षेत्रों के थाना प्रभारी और डीएसपी को दिए कड़े निर्देश
जून 16, 2025 | 16 Jun 2025 | 7:02 PM

रांची के ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर ने ग्रामीण क्षेत्रों के थाना प्रभारी और डीएसपी के साथ क्राइम मीटिंग की. मीटिंग के दौरान सभी अधिकारी मौजूद रहे. ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर ने ग्रामीण क्षेत्र के सभी थाना प्रभारियों को कड़े निर्देश दिए गए. उन्होंने कहा कि जनता और पुलिस के बीच विश्वास बनाया जायेगा. साथ ही जनता के साथ पुलिस के अच्छे रिश्ते थाना स्तर पर ग्रामीणों के साथ इस लिए बैठक करने को कहा गया है.