आर्यन श्रीवास्तव/न्यूज़11 भारत
कोडरमा/डेस्क: कोडरमा जिले के रांची-पटना मुख्य मार्ग के कोडरमा घाटी स्थित नौवां माइल के बन्दरचुआं के समीप भयानक सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हैं. मृतक की पहचान अकबरपुर (बिहार) निवासी 30 वर्षीय राहुल भुइयाँ, मेघातरी (कोडरमा) निवासी 13 वर्षीय अमित कुमार तथा काली मंडा (कोडरमा) निवासी 18 वर्षीय मोहित कुमार के रूप में हुई है. जबकि घायल की पहचान मेघातरी, कुशहना निवासी 30 वर्षीय अमर भुइयाँ के रूप में की गई है.
मिली जानकारी के अनुसार कोडरमा प्रखण्ड के मेघातरी गांव के काली मंडा से एक बाइक पर सवार होकर चार युवक ताराघाटी की ओर जा रहे थे. इसी दौरान कोडरमा की ओर से बिहार जा रही एक कंटेनर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. जिससे दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि दो घायलों को अस्पताल ले जाने के क्रम में एक अन्य युवक की मौत हो गई वहीं चौथे युवक की स्थिति भी गंभीर बताई जा रही है. इधर घटना को लेकर यह सूचना मिल रही है कि जिस कंटेनर ने बाइक में टक्कर मारी उस कंटेनर का ब्रेक फेल हो गया था. बाइक में टक्कर मारने के पश्चात उक्त कंटेनर सड़क किनारे खाई में जा गिरा.इलाज के दौरान एक और युवक की मौत हो गई.कुल तीन युवक की मौत हो गई.सबसे बड़ा सवाल 4 लोड मोटरसाइकिल पर क्या पुलिस प्रशासन की नजर नही पड़ी.क्या मोटरसाइकिल जांच अभियान सिर्फ सरकारी खजाना भरने के लिए है.
यह भी पढ़ें: तेज रफ्तार का कहर, ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की दर्दनाक मौत