Sunday, Jul 20 2025 | Time 07:20 Hrs(IST)
  • Jharkhand Weather: झारखंड में फिर कहर बरपाएगा मौसम! अगले 4 दिन आफत बनकर बरसेगी बारिश
झारखंड


चंदवा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, एक्सयुवी कार में लोड़ 600 लीटर स्प्रिट बरामद

चंदवा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, एक्सयुवी कार में लोड़ 600 लीटर स्प्रिट बरामद

राहुल कुमार/न्यूज11भारत

चंदवा/डेस्क: पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव को मिली गुप्त सूचना के आधार पर चंदवा पुलिस की टीम ने अभियान चलाकर एक्सयुवी कार से 20 गैलन स्प्रिट पकड़ा है. चंदवा पुलिस ने इस संबंध में बताया कि एक्सयुवी कार में स्प्रिट लोडकर रांची से लातेहार की ओर ले जाया जा रहा है जिसका उपयोग शराब बनाने में किया जाता, उक्त सूचना के आलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविंद कुमार के नेतृत्व में छापमारी दल का गठन कर सघन वाहन चेकिंग कर सरोज नगर स्थित मिशन स्कूल के समीप से उक्त वाहन को पकड़ा गया. जिसमें 20 गैलन स्प्रिट बरामद किया गया जिसका वजन करीब 600 लीटर पाया गया. वहीं वाहन चालक भागने में सफल रहे. इस संबंध में चंदवा थाना कांड संख्या 171/25, उत्पाद अधिनियम दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापमारी की जा रही है. छापामारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के अलावे पुनि सह थाना प्रभारी रणधीर कुमार सिंह, पुअनि ललन कुमार व सशस्त्र बल शामिल थे

यह भी पढ़ें: स्वांग वाशरी के अवार्डी मजदूरों के मामले को लेकर 22 जुलाई को फिर होगी वार्ता

अधिक खबरें
गैस टैंकर की चपेट में आने से नौ गौ माता की दर्दनाक मौत,एक घायल
जुलाई 19, 2025 | 19 Jul 2025 | 11:02 PM

बहरागोड़ा थाना अंतर्गत एन एच 18 पर बहरागोड़ा महाविद्यालय के समीप एक एलपीजी गैस टैंकर (NL-01L-0259) मैं सड़क तथा डिवाइडर पर सो रहे दस गौ माता को अपने चपेट में ले लिया जिसमें नौ की घटनास्तल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार गैस टैंकर टाटा से कोलकाता की ओर जा रहा था.वहीं त्वरित पहल करते हुए मौके

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पतरातू थर्मल में अभिभावक गोष्ठी का हुआ आयोजन
जुलाई 19, 2025 | 19 Jul 2025 | 10:36 PM

पतरातू थर्मल स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में कक्षा अरुण से कक्षा पांच तक के अभिभावकों के लिए एक गोष्ठी का आयोजन किया गया. भारत माता, ओम् एवम सरस्वती माता के चित्र पर विद्यालय के कोषाध्यक्ष नितेश कुमार एवं प्राचार्य सुरेंद्र कुमार पाठक ने दीप प्रज्ज्वलित और पुष्पार्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. मंच संचालन आचार्य उदय कुमार

झारखंड पावर यूनाइटेड वर्कर यूनियन की बैठक में मजदूरों की समस्याओं पर की गयी चर्चा
जुलाई 19, 2025 | 19 Jul 2025 | 10:24 PM

झारखंड पावर यूनाइटेड वर्कर्स यूनियन की बैठक पीटीपीएस शाह कॉलोनी गांधी स्मारक स्थल परिसर में हुई. जिसके अध्यक्षता यूनियन के अध्यक्ष नरेश महतो और संचालन सचिव सुरेश साहू ने की. बैठक में बात रखी गई थी यूनियन के पास आए दिन मजदूरों का शिकायत आता है कि त्रिपक्षीय समझौते से आच्छादित ठेका मजदूरों का संवेदकों की ओर से समय पर मासिक

सियालजोरी पंचायत में एसडीएम ने रूर्बन मिशन की योजनाओं समेत विभिन्न सरकारी प्रकल्प का निरीक्षण किया
जुलाई 19, 2025 | 19 Jul 2025 | 10:08 PM

उपायुक्त बोकारो के निर्देश पर निर्धारित जनसंवाद सह निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान शनिवार को प्रखंड के सियालजोरी पंचायत पहुंची एसडीएम प्रांजल ढाडा ने रूर्बन मिशन की योजनाओं समेत विभिन्न सरकारी प्रकल्प का निरीक्षण किया. जहां सियालजोरी गांव में किसानों के लिए बनी कोल्ड स्टोरेज के निरीक्षण के क्रम में ग्रामीणों ने उन्हें यहां रुर्बन

उपायुक्त के आदेश से नशे के खिलाफ चन्दनकियारी थाना क्षेत्र में चलाया गया छापामारी अभियान
जुलाई 19, 2025 | 19 Jul 2025 | 10:02 PM

उपायुक्त बोकारो के आदेशानुसार सिविल सर्जन बोकारो के निर्देशन में आरसीएच पदाधिकारी डा सेलीना टूडू, जिला कार्यक्रम प्रबंधक दीपक कुमार, प्रखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक विजेन्द्र कुमार एवं चन्दनकियारी थाना प्रभारी के द्वारा तम्बाकू उत्पाद अधिनियम-2003 (COTPA.2003) की धारा 4 व 6ए, 6बी के तहत चन्दनकियारी थाना क्षेत्र अन्तर्गत शुक्रवा