झारखंडPosted at: जुलाई 19, 2025 मायापुर में विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, ससुराल और मायके पक्ष में मारपीट, कई घायल
मिथलेश कुमार/न्यूज़ 11भारत
बेरमो/डेस्क: पेटरवार थाना क्षेत्र अंतर्गत मायापुर गांव में शुक्रवार रात को एक विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थिति में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतका की पहचान लक्ष्मी देवी (25 वर्ष) पति दुलाराम मुर्मू के रूप में की गई है..घटना की जानकारी मिलते ही मृतका के मायके पक्ष के लोग मायापुर स्थित ससुराल पहुंचे, जहां उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया. इसी दौरान दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई, जिसमें मृतका की सास अम्बावती देवी (65 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गईं. घायल अम्बावती देवी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेटरवार में भर्ती कराया गया, जहां उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है. शुक्रवार रात्रि को फांसी लगा ली. घटना का उद्भेद तब हुआ जब परिजन घर पहुंचे तो लक्ष्मी देवी को फांसी में लटका हुआ पाया. घटना की सूचना पर पेटरवार थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में लिया.
.