न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड में एक बार फिर मौसम का मिजाज बिगड़ने वाला हैं. बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव अब राज्य पर पूरी तरह असर दिखाने लगा हैं. आने वाले चार से पांच दिनों तक झारखंड में झमाझम बारिश के साथ आंधी-तूफान और वज्रपात का सिलसिला जारी रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी से बना ट्रफ झारखंड से करीब 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई से गुजर रहा हैं. इसका असर राज्यभर में अगले कुछ दिनों में देखने को मिलेगा. तेज हवाएं, आंधी और बिजली गिरने की घटनाएं लगातार बढ़ सकती हैं.
24 घंटे में रांची के मांडर में 140 मिमी बारिश
बीते 24 घंटे में झारखंड के कई हिस्सों में जोरदार बारिश हुई हैं. रांची के मांडर इलाके में 140 मिमी बारिश दर्ज की गई. वहीं, हजारीबाग में 50 मिमी और अन्य जिलों में 30 से 40 मिमी बारिश हुई हैं.
हर जिले में होगी झमाझम बारिश
पूर्वी सिंहभूम, साहिबगंज, पलामू, रांची, गुमला और लोहरदगा समेत राज्य के लगभग हर जिले में आने वाले चार-पांच दिनों तक अच्छी बारिश देखने को मिलेगी. हालांकि बीच-बीच में धूप भी निकल सकती है, लेकिन मौसम का रुख अचानक बदल सकता हैं.