न्यूज़11 भारत
पाकुड़/डेस्क: पाकुड़ जिले के पाकुड़िया थाना क्षेत्र में नकली नोट छापने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. तीन युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास से नकली नोट, प्रिंटर मशीन, स्कैनर, मोबाइल फोन दो बाईक नकली नोट 6200 समेत कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए हैं. पुलिस अधीक्षक के अनुसार, तीनों युवक यूट्यूब पर वीडियो देखकर नकली नोट छापने की तकनीक सीखे थे और स्थानीय बाजारों पर इसे खपाने का काम कर रहें थे.
बता दें कि सूचना के आधार पर पाकुड़िया थाना पुलिस द्वारा यह छापेमारी 17 जुलाई को की गई. गिरफ्तार युवकों मे पाकुड़ के पाकुड़िया बादशाह खान, व गोड्डा ज़िले के दीपक पंडित, एवं चमकलाल पंडित शामिल है. बरामद नोटों में ₹500 और ₹100 के कुल 6200 रुपये मूल्य के जाली नोट (बिना सिक्योरिटी वाटरमार्क),एक कलर प्रिंटर मशीन स्कैनर, विशेष कागज,तीन मोबाइल फोन एवं दो बाइक को बरामद किया है.
एसपी ने बताया कि गिरोह के सदस्य लंबे समय से यूट्यूब से सीखकर नकली नोट छापने की योजना पर काम कर रहे थे. वे स्थानीय बाजारों में इन्हें धीरे-धीरे खपाने की कोशिश कर रहे थे. सूचना के आधार पर बनी विशेष टीम ने योजनाबद्ध तरीके से छापा मारा और तीनों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया हैं.