Sunday, Jul 20 2025 | Time 00:58 Hrs(IST)
झारखंड


झारखंड में कोचिंग सेंटरों पर कसेगा शिकंजा, सरकार ला रही नया कानून

झारखंड में कोचिंग सेंटरों पर कसेगा शिकंजा, सरकार ला रही नया कानून
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड सरकार राज्य में बेतरतीब ढंग से संचालित हो रहे कोचिंग सेंटरों पर नियंत्रण लगाने की दिशा में बड़ा कदम उठाने जा रही है. आगामी मानसून सत्र में ‘झारखंड कोचिंग सेंटर (कंट्रोल एंड रेगुलेशन) बिल 2025’ को विधानसभा में पेश किया जाएगा. इस प्रस्ताव को पहले कैबिनेट से मंजूरी दिलाई जाएगी. इस विधेयक का उद्देश्य कोचिंग संस्थानों में फैली अव्यवस्था, अत्यधिक शुल्क वसूली, आधारभूत संरचना की कमी जैसे मुद्दों को सुलझाना है.
 
50 से अधिक छात्रों वाले कोचिंग आएंगे दायरे में
इस प्रस्तावित कानून के दायरे में वे कोचिंग सेंटर आएंगे जो 50 या उससे अधिक छात्रों को स्कूल, कॉलेज या प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करवा रहे हैं. ऐसे सेंटरों को अब तय मापदंडों पर काम करना होगा.
 
राज्य और जिला स्तर पर बनेगी रेगुलेटरी कमेटी
कोचिंग सेंटरों को नियमित करने के लिए राज्य स्तरीय झारखंड कोचिंग सेंटर रेगुलेटरी कमेटी और जिला कोचिंग सेंटर रेगुलेटरी कमेटी का गठन किया जाएगा. ये कमेटियां सेंटरों के पंजीकरण के लिए आवेदन को स्वीकार या अस्वीकार करेंगी और अभिभावकों व छात्रों की शिकायतों का निवारण भी करेंगी.
 
बैंक गारंटी व अभिभावकों की सहमति अनिवार्य
कमेटी से मंजूरी मिलने के एक महीने के भीतर कोचिंग सेंटरों को 5 लाख रुपये की बैंक गारंटी जमा करनी होगी. साथ ही, किसी भी छात्र को कोचिंग में प्रवेश दिलाने से पहले अभिभावकों की लिखित सहमति लेना अनिवार्य होगा. पंजीकरण की वैधता 5 वर्षों की होगी, जिसके बाद दोबारा नवीकरण कराया जा सकेगा.
 
छह महीने में करना होगा आवेदन, नहीं तो कार्रवाई
विधेयक के कानून बनने के बाद सभी संचालित कोचिंग सेंटरों को 6 महीने के भीतर आवेदन करना अनिवार्य होगा. आवेदन न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
 
पोर्टल पर अपलोड करनी होगी सभी जानकारी
प्रत्येक कोचिंग सेंटर को एक वेब पोर्टल बनाना होगा, जिस पर उनकी आधारभूत सुविधाएं, शुल्क, कोर्स विवरण, शिक्षकों की जानकारी और मूल्यांकन प्रक्रिया जैसी जानकारियां अपलोड करनी होंगी. फ्रेंचाइजी सेंटरों को भी अलग-अलग पंजीकरण कराना होगा.
 
छात्रावासों पर भी होगी निगरानी
कोचिंग सेंटर से जुड़े छात्रावासों में नियमित पुलिस गश्त सुनिश्चित की जाएगी ताकि छात्रों की सुरक्षा और अनुशासन बनाए रखा जा सके. सरकार का यह कदम राज्य में शिक्षा क्षेत्र को अधिक पारदर्शी, जवाबदेह और सुरक्षित बनाने की दिशा में एक अहम पहल माना जा रहा है.
 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

अधिक खबरें
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पतरातू थर्मल में अभिभावक गोष्ठी का हुआ आयोजन
जुलाई 19, 2025 | 19 Jul 2025 | 10:36 PM

पतरातू थर्मल स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में कक्षा अरुण से कक्षा पांच तक के अभिभावकों के लिए एक गोष्ठी का आयोजन किया गया. भारत माता, ओम् एवम सरस्वती माता के चित्र पर विद्यालय के कोषाध्यक्ष नितेश कुमार एवं प्राचार्य सुरेंद्र कुमार पाठक ने दीप प्रज्ज्वलित और पुष्पार्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. मंच संचालन आचार्य उदय कुमार

झारखंड पावर यूनाइटेड वर्कर यूनियन की बैठक में मजदूरों की समस्याओं पर की गयी चर्चा
जुलाई 19, 2025 | 19 Jul 2025 | 10:24 PM

झारखंड पावर यूनाइटेड वर्कर्स यूनियन की बैठक पीटीपीएस शाह कॉलोनी गांधी स्मारक स्थल परिसर में हुई. जिसके अध्यक्षता यूनियन के अध्यक्ष नरेश महतो और संचालन सचिव सुरेश साहू ने की. बैठक में बात रखी गई थी यूनियन के पास आए दिन मजदूरों का शिकायत आता है कि त्रिपक्षीय समझौते से आच्छादित ठेका मजदूरों का संवेदकों की ओर से समय पर मासिक

सियालजोरी पंचायत में एसडीएम ने रूर्बन मिशन की योजनाओं समेत विभिन्न सरकारी प्रकल्प का निरीक्षण किया
जुलाई 19, 2025 | 19 Jul 2025 | 10:08 PM

उपायुक्त बोकारो के निर्देश पर निर्धारित जनसंवाद सह निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान शनिवार को प्रखंड के सियालजोरी पंचायत पहुंची एसडीएम प्रांजल ढाडा ने रूर्बन मिशन की योजनाओं समेत विभिन्न सरकारी प्रकल्प का निरीक्षण किया. जहां सियालजोरी गांव में किसानों के लिए बनी कोल्ड स्टोरेज के निरीक्षण के क्रम में ग्रामीणों ने उन्हें यहां रुर्बन

उपायुक्त के आदेश से नशे के खिलाफ चन्दनकियारी थाना क्षेत्र में चलाया गया छापामारी अभियान
जुलाई 19, 2025 | 19 Jul 2025 | 10:02 PM

उपायुक्त बोकारो के आदेशानुसार सिविल सर्जन बोकारो के निर्देशन में आरसीएच पदाधिकारी डा सेलीना टूडू, जिला कार्यक्रम प्रबंधक दीपक कुमार, प्रखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक विजेन्द्र कुमार एवं चन्दनकियारी थाना प्रभारी के द्वारा तम्बाकू उत्पाद अधिनियम-2003 (COTPA.2003) की धारा 4 व 6ए, 6बी के तहत चन्दनकियारी थाना क्षेत्र अन्तर्गत शुक्रवा

अत्यधिक बारिश के कारण धान के बिचड़े हुएखराब, किसान चिंतित
जुलाई 19, 2025 | 19 Jul 2025 | 9:52 PM

सिल्ली-मुरी के आस पास क्षेत्र में पिछले दिनो हुए लगातार अत्यधिक बारिश के कारण धान का बिचड़ा खराब होने से किसान परेशान हैं. लगातार बारिश के कारण खेतों में पानी भर जाने से बिचड़े डूब गए हैं और सड़ गए हैं. जिससे कई किसान बिचड़े के लिए दो बारा बिज बोआई किये हैं.इससे कई किसानों को धान की रोपाई में देरी हो रही है, और वे चिंतित