न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड की राजधानी रांची में रील बनाने वाले रिंकू भाई उर्फ शौकिया गुंडा ने रांची के भीड़ भाड़ वाले इलाके में बीच रोड में कुर्सी पर बैठ कर रील बनाना महंगा पड़ गया. बता दें कि रिंकू खान रांची के रतन पीपी चौक के पास कुर्सी में बैठ कर रील बनाया था जिसके बाद से पुलिस के रडार पर था.
बेखौफ रिंकू ने ट्रैफिक पुलिस को ठेंगा दिखाते हुए मेन रोड के पास नियमों के धज्जियां उड़ाते हुए रील बनाई, इस दौरान न सिर्फ उसने अपनी जान दांव पर लगाई बल्कि दूसरों की जान को भी खतरे में डाल दिया जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ उसके बाद रांची पुलिस की हरकत में आई और अब हिंदपीढ़ी थाना पुलिस रियल लाइफ में रील बनाने वाला रिंकू भाई उर्फ शौकिया गुंडा हिरासत में लिया है.
हिरासत में लेते ही झारखंड पुलिस और रांची पुलिस की जय बोल कर जब कर नारेबाजी की और भविष्य में कभी ऐसे खरनाक और एंटी सोशल रील नहीं बनाने की बात कही है. रिंकू नाम का ये युवक अपने तमाम हरकतों के लिए माफी भी मानते दिखाई दिए.