ब्योमकेश मिश्रा/ न्यूज़11 भारत
चंदनकियारी/डेस्क: चंदनकियारी थाना क्षेत्र के बोगूला गांव में कपिल महतो व संतोष महतो के बंद पड़े घर में ताला तोड़ अज्ञात बदमाशों ने घर में रखे जेवरात समेत तीन लाख रुपए मूल्य की चोरी को अंजाम दिया. घटना गुरुवार देर रात की बताई जा रही है. गांव से बाहर मजदूरी करनेवाले दोनो भुक्तभोगी ने ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचकर स्थानीय थाना में मामला दर्ज करवाया. कपिल महतो ने लिखित आवेदन में कहा है कि रात्रि में मेरे बंद घर का अज्ञात चोर द्वारा ताला तोड़कर चोरी किया गया. सूचना पर आये तो पाए कि मेरे 2 बकसा का ताला टूटा हुआ है, यत्र-तत्र बिखरा हुआ है. लोहे का अलमीरा एवं पिटल का वर्तन इत्यादि घर के बाहर खेत में पड़ा हुआ है. अलमीरा में रखा सोने गले का हार, हाथ की चूड़ी, माथे की टिकी. समेत चांदी का आभूषण अलमारी से गायब है, जिसका कुल कीमत 3 लाख रुपया होगा.
यह भी पढ़ें: मुंडरो स्कूल को मिली शौचालय और पेयजल की सौगात, बच्चों को मिलेगा स्वच्छ वातावरण