ब्योमकेश मिश्रा/न्यूज़11 भारत
चंदनकियारी/डेस्क: उपायुक्त बोकारो के निर्देश पर निर्धारित जनसंवाद सह निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान शनिवार को प्रखंड के सियालजोरी पंचायत पहुंची एसडीएम प्रांजल ढाडा ने रूर्बन मिशन की योजनाओं समेत विभिन्न सरकारी प्रकल्प का निरीक्षण किया. जहां सियालजोरी गांव में किसानों के लिए बनी कोल्ड स्टोरेज के निरीक्षण के क्रम में ग्रामीणों ने उन्हें यहां रुर्बन मिशन योजना से बनी कोल्ड स्टोरेज समेत कापी उद्योग, पेवर ब्लाक उद्योग,मूढ़ी उद्योग,चावल मिल व आटा मिल को चालू कराने का आग्रह किया,जो वर्षों पूर्व निर्माण के बाद ही बंद पड़ा रहने से अब इनकी मशीनें भी खराब होने की बात बताई गई. वहीं उत्क्रमित मध्य विद्यालय तेतुलिया में रुर्बन मिशन से संचालित स्मार्ट क्लास एक वर्ष से बंद रहने की शिकायत पर उन्होंने संबंधित कर्मियों को फटकार लगाया. हद तो तब हो गई,जब सियालजोरी के फुचुडीह में स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र के निरीक्षण के दौरान पता चला कि यहां कोई चिकित्सक नही बल्कि एएनएम द्वारा स्वास्थ्य जांच कर मरीजों को दवा दिया जाता है. जहां मुखिया संतोष रवानी के बीपी जांच के दौरान अस्पताल की जांच मशीन ही खराब निकली. मौके पर एसडीएम द्वारा इनके सुधार को लेकर आवश्यक दिशानिर्देश दिया गया. मौके पर बीडीओ अजय वर्मा व सीओ रवि आनंद,मुखिया संतोष रेवानी,बीपीओ मनरेगा राकेश कुमार,जेइ,पंचायत सेवक,रोजगार सेवक व ग्रामीण उपस्थित रहे