न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड में फिलहाल मानसून कमजोर पड़ गया है, जिससे लगातार हो रही बारिश से लोगों को कुछ राहत मिली हैं. मौसम विभाग के अनुसार, इस बदलाव के कारण तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती हैं. हालांकि मानसून का ये हाल शायद ही कुछ दिन रहने वाला हैं क्योंकि दोपहर बाद राज्य के कुछ हिस्सों में एक या दो बार मेघ गर्जन, वज्रपात के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना जताई गई हैं. बारिश का यह सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है और आने वाले दिनों में भी राहत मिलने की संभावना काफी कम हैं.
राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना
शुक्रवार को रांची सहित कई जिलों में बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग ने बताया कि 19 से 22 जुलाई तक राज्य में हल्की बारिश की संभावना है, जबकि 23 और 24 जुलाई को राज्य के दक्षिणी और मध्य भागों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई हैं. बता दें कि, शुक्रवार को झारखंड की राजधानी रांची में सर्वाधिक 25 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. वहीं पूर्वी सिंहभूम ने मानसून अवधि (1 जून से 30 सितंबर) के 1023 मिलीमीटर बारिश के रिकॉर्ड को मात्र 48 दिनों में ही तोड़ दिया हैं. शुक्रवार को पूर्वी सिंहभूम में 1024.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जबकि इस अवधि का सामान्य वर्षापात 408.9 मिलीमीटर हैं.