सुमित कुमार पाठक/न्यूज़11 भारत
पतरातु/डेस्क: झारखंड पावर यूनाइटेड वर्कर्स यूनियन की बैठक पीटीपीएस शाह कॉलोनी गांधी स्मारक स्थल परिसर में हुई. जिसके अध्यक्षता यूनियन के अध्यक्ष नरेश महतो और संचालन सचिव सुरेश साहू ने की. बैठक में बात रखी गई थी यूनियन के पास आए दिन मजदूरों का शिकायत आता है कि त्रिपक्षीय समझौते से आच्छादित ठेका मजदूरों का संवेदकों की ओर से समय पर मासिक मजदूरी का भुगतान नहीं होता है. जबकि इसके लिए पूर्व में ही लिखित रूप से आदेश दिया जा चुका है. बैठक में बताया गया कि इसकी शिकायत साइड के अधिकारी और मानव संसाधन को दिया जा चुका है. निर्णय लिया गया कि अब इसकी जानकारी श्रमिक प्रतिनिधियों की ओर से पीवीयूएनएल के सीईओ को दी जाएगी. मौके पर यूनियन के अध्यक्ष नरेश महतो, सचिव सुरेश साव, विजय साव, अखिलेश शर्मा, संतोष कुमार साहू, शमीम अहमद अंसारी, सैनाथ महली, मंजू देवी आदि शामिल थे.
यह भी पढ़ें: सियालजोरी पंचायत में एसडीएम ने रूर्बन मिशन की योजनाओं समेत विभिन्न सरकारी प्रकल्प का निरीक्षण किया